सीएम नीतीश पर ब’मके जदयू विधायक, कहा-कोरोना में बिहार में हो रहा जमकर कमीशन खोरी का खेल

लॉकडाउन में JDU विधायक ने खोली सरकार की पोल, कोरोना के नाम पर कमीशन खोरी का लगाया आरोप

कोरोना से बचाव को लेकर भले ही बिहार सरकार अपनी तैयारियों पर खुद की पीठ थपथपा रही हो लेकिन सरकार के विधायक ने ही सरकारी सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बेगूसराय जिले के मटिहानी से जदयू के विधायक बोगो सिंह उर्फ़ नरेंद्र सिंह ने सरकार के अधिकारीयों पर जमकर भड़ास निकाला है.

नीतीश कुमार के विधायक बोगों सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए भेजी जाने वाली राशि का बंदरबाट हो रहा है. बेगूसराय जिला के पदाधिकारियों के द्वारा कमीशन खोरी किया जा रहा है. आगे बोगो सिंह ने कहा कि पूरे जिला का यह हाल है. सभी काम सिर्फ कागज पर हो रहे हैं धरातल पर कहीं सैनिटाइजिंग का काम नहीं हो रहा है.

सरकार में शामिल विधायक के इस बयान ने सरकारी दावों की कलई खोल दी है. सरकार के सिस्टम पर जब विधायक ही सवाल उठा रहे हैं ऐसे में कोरोना महामारी को लेकर सरकार के दावों की हकीकत क्या है इसे समझा जा सकता है. बता दें कि बेगूसराय बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र भी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *