दिल्ली के बिहारी वोटरों ने नीतीश-लालू-पासवान को नकारा, किसी को 12 तो किसी को दिया 40 वोट

बिहार में इस दिलचस्प कहावत की चर्चा दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद खूब हो रही कि खाया-पिया कुछ नहीं और ग्लास फोड़ा बारह आना। बिहारी वोटरों ने ही यहां के दलों को नकारा।
बिहार में इस दिलचस्प कहावत की चर्चा दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद खूब हो रही कि खाया-पिया कुछ नहीं और ग्लास फोड़ा बारह आना। राज्य के दलों को दिल्ली के बिहारी वोटरों ने ही नकार दिया। एनडीए गठबंधन में जदयू और लोजपा तो मुकाबले में भी रहे पर राजद और हम (सेक्यूलर) की तो दुर्गति हो गयी। इन दलों को कहीं 12 तो कहीं 40 और कहीं 89 वोट से संतोष करना पड़ा।

बुराड़ी में राजद के प्रत्याशी प्रमोद त्यागी को 1260, किरारी में मो. रियाजुद्दीन खान को 199, उत्तम नगर में शक्ति कुमार बिश्नोई को 89 और पालम में निर्मल कुमार सिंह को 265 वोट मिले। वहीं, जदयू-लोजपा दिल्ली में एनडीए गठबंधन के तहत तीन सीटों पर मैदान में थी। इन सीटों पर जीत-हार का अंतर तो काफी बड़ा रहा, पर सीधे मुकाबले में रहकर इन दलों ने थोड़ी इज्जत जरूर बचा ली।

बुराड़ी सीट पर जदयू के शैलेंद्र कुमार को 20834 वोट मिले, जबकि यहां से विजयी रहे आप के संजीव झा को 61326 वोट मिले हैैं। संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे जदयू प्रत्याशी शिवचरण लाल गुप्ता को 30820 वोट आए। वहीं, इस सीट से जीते आप के दिनेश मोहनिया को 69114 वोट मिले। सीमापुरी से लोजपा के उम्मीदवार संत लाल 25110 वोट पा गए और विजयी आप के प्रत्याशी के निकटतम प्रतिद्वंदी रहे।

जीतन राम मांझी की पार्टी हम (सेक्यूलर) को दो सीटों को जोड़ 52 वोट आए। नयी दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ रहीं हम की प्रत्याशी अदिति शर्मा को 12 वोट मिले और पटपडग़ंज से आप के मनीष सिसोदिया के खिलाफ लड़ रहे हम के शत्रुघ्न कुमार सिंह को 40 वोट मिले।

बिहार के दलों पर एक नजर : राजद चार विधानसभा क्षेत्रों में था और इनके कुल वोट रहे 1813…..मांझी की पार्टी को दो विधानसभा क्षेत्रों में आए 52 वोट….जदयू और लोजपा सीधे मुकाबले में रह थोड़ी इज्जत बचायी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *