NDA छोड़ महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं नीतीश, शिवानंद तिवारी ने पैंतरा बदलने का लगाया आरोप

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। राजद नेता की माने खेमा बदलने की तैयारी कर रहे हैं। अपने फेसबुक पोस्ट में शिवानंद तिवारी ने कहा की-चुनाव के अंतिम चरण में नीतीश कुमार पैंतरा बदलते दिखाई दे रहे हैं। लंबे मौन के बाद विशेष राज्य का मुद्दा फिर उठा रहे है। एक सावधानी जरूर बरत रहे हैं।लालू यादव पर हमले को और तीखा बनाकर यह भी जता रहे हैं कि उनके विकल्प अब लालू नहीं हैं। प्रशांत किशोर लालू जी से मिले थे और नीतीश फिर पाला बदलना चाहते थे। लालू जी की किताब से यह जो रहस्योद्घाटन हुआ है उससे भाजपा का कान खड़ा हो गया है।

लेकिन नीतीश जी सावधान हैं। विशेष राज्य और लालू का तीखा विरोध, दोनो स्वर एक साथ निकाल रहे हैं। बलियावी जी जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं तो यह सिर्फ अपने ही मन की बात नहीं कह रहे हैं। बल्कि वह नीतीश कुमार सहित उनके निकटस्थ मंडली के मन की बात भी बता रहे हैं। प्रशांत किशोर के लालूजी से मिलने का संदर्भ भी यही था।

लेकिन अब दिल्ली नीतीश जी से बहुत दूर चली गई है। दिल्ली उनके नजदीक थी जब वे संघ मुक्त भारत बनाने की बात कर रहे थे। उस आदमी से लड़ रहे थे जिसका नाम लेने से करोड़ों अल्पसंख्यकों के मन में भय व्याप्त हो जाता है। उसीसे लड़ने का संकल्प लेकर उन्होंने लालूजी से हाथ मिलाया था। लेकिन जिससे लड़ना था आज उसीका बखान करते घूम रहे हैं। अब तो उनको 23 मई तक धीरज रखना चाहिए। अन्यथा उपहास के पात्र हो जाएंगे। क्योंकि अपने सहयोगियों के साथ नीतीश जी को दहाई अंक में भी सीटें मिलती नहीं दिखाई दे रही हैं। ऐसी हालत में तो दिल्ली कहां ! पटना भी खाली करना होगा इसकी नौबत दिखाई दे रही है !

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *