बिहार में लगेगा लॉकडाउन ? CM नीतीश ने लिया वैक्सीन की दूसरी डोज, कहा— हर ऑप्शन पर सोच रही सरकार

पटना. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कोरोना का दूसरा डोज ले लिया. मुख्यमंत्री आइजीआइएमएस में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय चौधरी ने ली दूसरी डोज ली. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहे. कोरोना का दूसरा डोज लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए.

सीएम नीतीश ने कहा कि हम तो पहले से कोरोना जांच की बात कहते रहे हैं. अगर जांच होगी, तो अच्छा रहेगा पता चलेगा. उन्होंने कहा कि जांच को लेकर सरकार की तरफ से लगातार इंतजाम किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था को लगातार बढ़ा रहा है. सीएम नीतीश ने इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की.

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है. हम और हमारे अधिकारी हर चीज पर नजर रख रहे हैं. 17 अप्रैल को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक है. उस दिन की बैठक में राजनीतिक दल के नेताओं की तरफ से आनेवाले सुझाव और हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. हमारी सरकार हर ऑप्शन पर विचार कर रही है. सरकार ने हर मोर्चे पर अपनी तैयारी कर रखी है. बिहार के बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

CM नीतीश कुमार ने लिया टीके का दूसरा डोज, कहा-सबको लेना चाहिए वैक्सीन : मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने कोरोना की दूसरी डोज ले ली है. हम कोरोना की जांच भी करवाते रहते हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि सभी लोग कोरोना की जांच कराएं क्योंकि जांच कराने के बाद ही पता चल सकेगा उन्हें कोरोना है या नहीं. बिहार में लॉकडाउन नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा कि 17 अप्रैल को होने वाली सर्वदलीय बैठक में इन बातों पर विचार किया जाएगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *