नीतीश ने किया NRC का विरोध, कहा- बिहार में इसे लागू करने का सवाल ही नहीं उठता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने CAA के मुद्दे पर विशेष चर्चा कराने की बात कही है. सीएम नीतीश ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि हर उस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए, जिसकी जरूरत हो और जिसको लेकर किसी के मन में कोई भ्रम हो. नीतीश कुमार ने कहा कि जिस बिंदु पर अलग-अलग राय आए उस पर चर्चा की जानी चाहिए. सीएम नीतीश सदन में तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) द्वारा की गई मांगों के बाद जवाब दे रहे थे. सीएम ने साफ किया कि एनआरसी लागू करने का कोई सवाल पैदा नहीं होता. नीतीश ने कहा कि हम सीएए पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे, लेकिन NRC का तो सवाल ही नहीं है.

NRC का कोई औचित्य नहीं

नीतीश ने कहा कि एनआरसी का कोई औचित्य नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एनआरसी पर स्पष्ट कर दिया है. नीतीश ने एनपीआर का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कुछ और भी पूछा जा रहा है, हम भी चाहते हैं कि इस विषय पर चर्चा हो. यदि सब लोग चाहेंगे तो सदन में भी चर्चा होगी. सीएम नीतीश कुमार ने इसके बाद जातिगत जनगणना का भी जिक्र किया और कहा कि हम भी चाहेंगे कि जातिगत जनगणना हो. जनगणना कास्ट बेस्ड होनी ही चाहिए.

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

जल-जीवन हरियाली का भी जिक्र

नीतीश ने कहा कि 1930 के बाद एक बार और जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. जल जीवन हरियाली अभियान का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है, जिन लोगों को तालाब पर से हटाया जा रहा है जो गरीब तबके के लोग हैं वैसे लोगों को अन्य जगहों पर बसाया जाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *