नीतीश राज में कमीशन का खेल, स्मार्ट सिटी के लिए पटना में बन रहे हैं सीमेंट के ‘स्मार्ट तालाब’

PATNA : देखिए! किस तरह सरकार कमीशन के लिए योजना बनाती है। यह बीच पटना का उदाहरण है कि प्रकृति को बिगाड़ने में सरकार का हाथ सीधा हाथ है। आप बारिश को दोष मत दीजिए। स्मार्ट सिटी पटना में लोग पानी के लिए टैंकरों के पीछे भागते नजर आएंगे। क्योंकि मंत्री -अफसरों को यहां भी कमीशन मिलते रहेगा।

यह फोटो अदालतगंज तालाब का है। कितनी भी गरमी हो मैंने इसे कभी सूखा नहीं देखा। भले नाले के पानी में जाली लगा मछली पालन होता रहे। इससे आसपास का जलस्तर बरकरार रहता था। धरती में रिसकर पानी जाता था। अब देखिए, पटना को स्मार्ट बनाने के लिए इसकी पेंदी को सीमेंट का बनाया जा रहा है। यानी अब धरती में पानी नहीं जाएगा। आसपास के चापाकल और बोरिंग फेल होंगे।

dailybihar.com, dai।ybihar.ive, dailybihar.com, nationa। news, india   news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar   news in hindi, bihar news hindi NEWS

पटना का धरती को पूरी तरह बर्बाद करने की राज्य सरकार ने ठान ली। पेड़ काट दिए। जलस्रोत रिचार्ज नहीं हो रहे हैं। सरकार सीधे जान ले रही है। निश्चिंत है। वोट जाति पर पड़ते हैं। सुना है कि जंगल राज फिर न आ जाए, इसलिए पेड़ कटवाए जा रहे हैं। लगवाए नहीं जा रहे। वैसे, वाल्मीकिनगर के बीच जंगल में बड़ा कन्वेंशन सेंटर की योजना इसी राज्य सरकार ने बना ली है।
लेखक- अमित किशोर, पत्रकार

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *