जीवन में दोबारा कभी नहीं भाजपा के साथ हाथ मिलाऊंगा, अब देश के लिए काम करना है

समस्तीपुर के सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में अब फिर से वह दुबारा गलती कभी नहीं करेंगे. किसी भी कीमत पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे. बीजेपी जिस तरह से क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने की साजिश रच रही है उसके बाद उन्होंने तय किया है कि वे सभी समाजवादी नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे. बिहार के लिए तो काम कर ही रहे हैं देश के उत्थान के लिए भी अब काम करेंगे.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा कि देश में विकास का कोई काम वह नहीं कर रहे हैं। सिर्फ लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि हम भाजपा से अलग हुए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, भाजपा के संस्थापक तथा प्रमुख नेता रहे हैं, जिनके साथ हमने केंद्र सरकार में भी काम किया। वे मुझे काफी स्नेह देते थे। भाजपा में अब के लोग किसी की भी बात नहीं सुनते हैं

नीतीश कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज का आज शुभारंभ हो गया है. बच्चों की पढ़ाई पहले से चालू है. बच्चों को मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाया जा रहा था. अब वह सभी बच्चे अपने कॉलेज यानी समस्तीपुर कॉलेज में वापस आएंगे. अच्छे भवन अच्छे हॉस्टल का निर्माण किया गया है.

नीतीश कुमार ने बताया कि सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण चल रहा है. मंच पर बैठे मंत्रियों और अधिकारियों को आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द काम समाप्त कीजिए ताकि अगले साल उसका भी उद्घाटन कर दिया जाए. अगले साल का मतलब यह नहीं कि अक्टूबर-नवंबर में बल्कि जनवरी फरवरी-मार्च में कर दिया जाए.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *