नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा- जदयू-राजद का विलय नहीं होगा, यह सब बेकार की बातें हैं
बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही एक बात को लेकर बार-बार कयास लगाया जा रहा था कि राजद और जदयू का बहुत जल्द विलय हो जाएगा. आसान भाषा में कहा जाए तो दोनों पार्टी का मर्जर होगा और एक ही चुनाव चिन्ह पर दोनों पार्टी इलेक्शन लड़ेगी. लेकिन पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. पीएम ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. यह सब बेकार की बात है. राजद और जदयू का कोई मिला नहीं होने जा रहा है.

जदयू-राजद का कोई विलय नहीं होगा। जदयू खुद बड़ी पार्टी है और इसकी अलग पहचान है। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम पटना में आयोजित जदयू विधानमंडल दल की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह का न कोई विचार या प्रस्ताव है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि यह बात कहां से आई।
नीतीश ने कहा कि वर्ष 2014-15 में हमही लोगों ने प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं रहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब ऐसी कोई बात नहीं है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं