अभी-अभी : बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव की तैयारी, नीतीश और तेजस्वी बोले हम लोग तैयार हैं

अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. रामगुलाम जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सहित बिहार सरकार के कई मंत्री श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसी बीच पत्रकारों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि अमित शाह 2 दिन पहले बिहार यात्रा पर आए थे और उन्होंने दावा किया है कि समय से पहले बिहार विधानसभा का चुनाव हो सकता है. जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग भी तैयार हैं और हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि बीजेपी वाले कभी भी लोकसभा और विधानसभा का चुनाव करवा सकते हैं इसलिए हम लोगों को तैयार रहना चाहिए.

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है हम सब लोग एक हैं.

आज से शुरू हुई संसद के विशेष सत्र के सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि यह देखना होगा कि इस विशेष सत्र में क्या कुछ विषय लाया जाता है.वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार में समय से पहले चुनाव के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहतें हैं. हम तो चाहते हैं कि देश में भी समय से पहले चुनाव हो जाएं.भारत सरकर चाहे तो ऐसा कर सकती है.हम लोग हर समय चुनाव के लिये तैयार रहते है.

उन्होंने एकबार फिर कहा कि INDIA गठबंधन मज़बूती से काम कर रहा है.बिहार सरकार पर सवाल उठये जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार में जो काम किया है. वे सभी जानते हैं मीडिया की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मीडिया आजकल स्वतंत्र नहीं है. लेकिन हम सबने कहा है कि हम सब आयेंगे तो मीडिया को भी आज़ाद करेंगे.

हमारा काम बोलता है.वहीं आगे के सवाल पर कहा कि अब डिप्टी सीएम तेजस्वी जवाब देंगे और फिर उन्हौने तेजस्वी यादव को आगे कर दिया.तेजस्वी यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन मजबूत है और हमलोग मीडिया को भी पूरी तरह से आजाद करायेंगे

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *