CM नीतीश बोले- लोगों में डर है, यह तो खुशी की बात है, दुल्हन के कमरे में बिहार पुलिस की तलाशी

PATNA : दुल्हन के कमरे में तलाशी पर क्या बोले CM नीतीश, ? मीडिया के सवाल पर कहा- ये तो खुशी की बात है = बिहार में शराबबंदी को लेकर एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सख्त हैं तो वहीं एक वीडियो सामने आने के बाद उनकी किरकिरी हो रही है जिसपर सोमवार को उन्होंने सफाई भी दी है. दुल्हन के कमरे में जाकर शराब की जांच के मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्यालय के लोग पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन को ही जिम्मेदारी दी गई है कि वो एक-एक चीज को देखे. शराब पीने का और शराब उपलब्ध कराने का जो तरीका है वो बिल्कुल गलत चीज है. बिल्कुल अनैतिक और गैरकानूनी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस पर रोक लगाना है और लोगों को जागरूक करना है. एक सवाल पर कि इस तरह कार्रवाई और छापेमारी से तो लोगों में भय हो गया है, इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये तो खुशी की बात है. आप देखिएगा कि कुछ समय के बाद हमलोग समय तय कर के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाएंगे. कम से कम 10 से 12 जगहों पर जाकर एक-एक चीज पर बातचीत करेंगे.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पटना के रामकृष्‍णा नगर थाना इलाके में रविवार को एक विवाह भवन में पुलिस शराब जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान महिलाओं के कमरे में तो पुलिस घुसी ही, दुल्‍हन के कमरे में भी जाकर जांच-पड़ताल की. बाथरूम तक की तलाशी ली गई. इस दौरान वीडियो में महिला पुलिसकर्मी नहीं दिखीं. इस दौरान वीडियो में पुलिस यह जरूर कह रही है कि आप लड़का पक्ष से हैं या लड़की पक्ष से, क्योंकि लड़के वाले ज्यादा हुड़दंग करते हैं. अब इस वीडियो को विपक्षी देल के नेता शेयर कर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो के शेयर किया है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *