नीतीश सरकार का फरमान, जिस घर में डें’गू हुआ है सिर्फ वहीं कीजिए मच्छर भगाने वाली फागिंग

PATNA : स्थान : कंकरबाग स्थित एलआईसी कॉलोनी, घर नंबर 23, स्कॉर्पियों से कुछ लोग उतरते हैं। पूछते हैं कि क्या यहां कोई विशाल नामक लड़का रहता है। उसके घर में किसी को डें’गू हुआ है। मच्छर भगाने वाली फागिंग करनी है। नीचे में किराए पर रह रहा युवक आग्रह करते हुए कहता है। सर अगर इसका कुछ चार्ज है तो मेरे से भी ले लीजिए लेकिन मेरे घर में भी फागिंग कर दीजिए ताकि मच्छर भाग जाए।

अधिकारियों का जवाब चौंकाने वाला था। उनके अनुसार हम लोग मलेरिया विभाग से आए हैं। पीएमसीएच, एनएमसीएच सहित अन्य हॉस्पिटलों से हमें डें’गू से बीमार लोगों की सूची दे गई है। इसके अनुसार हमें उसी घर में फागिंग करनी है जहां डें’गू के पीड़ित लोग आते हैं।


बताते चले कि पटना में डें’गू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को विधायक नितिन नवीन भी डेंगू से पीड़ित हाे गए। रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा भी बीमार हैं। वहीं बुधवार काे पटना हाईकोर्ट के वकील राजीव लोचन की डेंगू से माै’त हाे गई। समस्तीपुर में 2 और भागलपुर में भी 3 की जा’न गई है।
रेडक्रास के प्रमुख डॉ. विनय बहादुर भी चपेट में

राजधानी पटना के भाजपा के चारों विधायक बीमार हो गए हैं। इसमें पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी शामिल हैं। दीघा विधायक संजीव चौरसिया कई दिनों से डें’गू से पीड़ित हैं जबकि बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी बुधवार को डेंगू की चपेट में आ गए। कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा सर्वाइकल समस्या से त्रस्त हैं। संजीव चौरसिया की बुधवार को तबीयत और बिगड़ गयी जब प्लेटलेट्स घटकर 35 हजार पर पहुंच गया। उधर, नितिन नवीन को भी तेज बुखार हुआ तो जांच करवायी गयी और उन्हें भी डें’गू निकला।

पीएमसीएच में अबतक 1502 डें’गू मरीज मिले : पीएमसीएच में बुधवार काे 219 सैंपल की जांच की गई। इनमें 108 लोगों के डेंगू से पीड़ित हाेने की पुष्टि हुई। इनमें पटना के 99, नवादा के 2, वैशाली के 2 मरीज शामिल हैं। औरंगाबाद, जहानाबाद, रोहतास, मधुबनी, सीतामढ़ी के लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव हैं। अस्पताल के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग के आंकड़ाें के मुताबिक 16 अक्टूबर 2019 तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 1502 पहुंच चुकी है। इधर, एनएमसीएच में 51 सैंपल की जांच की गई। इनमें 15 डेंगू पॉजिटिव मिले। यहां अबतक 256 मरीज मिल चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *