PM मोदी के नामांकन में बनारस पहुंचे नीतीश, कहा- भारी बहुमत से केंद्र में बनेगी NDA की सरकार

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच चुके है। वह पीएम मोदी के नामाकंन को लेकर बनारस पहुंचे हैं। इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि भारी बहुमत से केंद्र में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा की मोदी सरकार बढ़ियां काम कर रही है।

ताजा अपडेट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वे लगभग 11.30 बजे नामांकन दाखिल करने कचहरी पहुंचे थे। कचहरी पहुंचकर उन्होंने गाड़ी से उतरकर लोगों का अभिवादन किया। मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे ।

ddailybihar.com

नामांकन से पहले मोदी ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान, जद (यू) नेता नीतीश कुमार, अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की। एनडीए के सभी साथियों के यहां पहुंचने को एकजुटता दिखाने और शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा माना जा रहा है। नामांकन के लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से काल भैरव मंदिर में पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। मोदी ने आज सुबह बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।

dailybihar.com

बताते चले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। पीएम मोदी ने वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह के सामने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। यह दूसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन से पहले मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर को झंडों और पोस्टरों से पाट दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *