अभी-अभी : मुंबई में बोले नीतीश, केंद्र में जो हैं वो जाएंगे, PM मोदी से मुक्ति जरुरी है, पढ़िए भाषण
नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री) : मुंबई में विपक्षी एकता को लेकर आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
एक बार जब उनसे (पीएम नरेंद्र मोदी) मुक्ति मिलेगी, तब आप प्रेस वाले आजाद हो जाएंगे, तब आपका जो मन करे लिखिएगा।आजकल देख रहे हैं कि वो कोई काम नहीं कर रहे हैं लेकिन उनकी बड़ाई छापी जा रही हैये देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, हम इन्हें इतिहास नहीं बदलने देंगे।
सबका उत्थान करेंगे किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। सबको आगे बढ़ाना है। वो चुनाव कभी भी करा सकते हैं, ये जान लीजिए। हम लोगों ने भी इसकी चर्चा की है। तैयारी भी शुरू कर दी है।
मीटिंग के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा – आज तीसरी मीटिंग में फैसला लिया गया है कि अब नियमित रूप से हम जगह-जगह जाकर अपना प्रचार-प्रसार करेंगे। सभी पार्टियां एक साथ आई है, तो अब केंद्र में जो हैं वो जाएंगे। देश के इतिहास को केंद्र सरकार बदलना चाहती है। यह हम नहीं होने देंगे। समाज के हर तबके का उत्थान होगा। उन्होंने कहा – कोई ठीक नहीं है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। साथ मिलकर तेजी से काम करने की जरूरत है।
I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी में ललन सिंह-तेजस्वी यादव शामिल:नीतीश बोले-कभी भी हो सकता चुनाव; लालू ने कहा-मोदी को हटाकर दम लेंगे
मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक के दूसरे दिन 14 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया गया।
बिहार से ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जगह मिली है। वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा इस कमेटी में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, एमके स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, अभिषेक बनर्जी और राघव चड्ढा सदस्य होंगे। अभी संयोजक के नाम की घोषणा नहीं हुई है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं