NMCH की आईसीयू-मेडिकल वार्ड में घुसा पानी, बारिश ने पूरी व्यवस्था की खोल दी पोल

PATNA : मानसून की पहली ही बारिश से राजधानी पानी-पानी हो गई। गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुक्रवार की शाम 5 बजे तक 94.6 एमएम बारिश से ही तमाम नाले उफनने लगे। पिछले साल सितंबर में तीन दिनों तक हुई बारिश ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी थी।

पिछले साल 28 सितंबर को 158.1 एमएम, 29 सितंबर को 227.3 एमएम और 30 सितंबर को 91.6 एमएम की हुई थी। इसके बाद राजेंद्रनगर, कदमकुआं, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र सहित पूरी राजधानी में रहने वाले लोगों ने जो फजीहत झेली थी, उसे सोच कर आज भी लोग सिहर जाते हैं। इसबार भी जब मानसून की पहली ही बारिश में राजेंद्रनगर सहित कई मोहल्लों की सड़कों पर पानी भर गया तो लोग एकबार फिर डर गए। हालांकि, बीच-बीच में बारिश रुक जाने से कई इलाकों से शुक्रवार की देर शाम तक पानी निकल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।

पटना सिटी| जलजमाव से काेराेना मरीजों काे बचाव के लिए एनएमसीएच प्रशासन से कवायद शुरू कर दी है। मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों को सर्जिकल आईसीयू व अन्य वार्डों में शिफ्ट किया जा रहा है। गुरुवार की रात से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश से आईसीयू और मेडिकल वार्ड में पानी घुस गया था। रात में ही मोटर को चालू पानी निकाला गया। मरीजों को शिफ्ट किए जाने के लिए शुक्रवार को अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा, यूनिट हेड डाॅ. उमाशंकर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डाॅ. अजय कुमार सिन्हा ने बैठक की। फिलहाल मेडिसिन विभाग में कोरोना संक्रमित 25 मरीज हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *