तेजस्वी ने NMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट विनोद सिंह को किया सस्पेंड, मरीजों के साथ लापरवाही पड़ा भारी

कार्य में लापरवाही, अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन नहीं करने, प्रशासनिक अक्षमता तथा विभागीय निदेशों की अवेहलना करने के कारण हुई कार्रवाई। उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी यादव ने कल रात NMCH का औचक निरीक्षण किया था। कार्य में लापरवाही, अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन नहीं करने, प्रशासनिक अक्षमता तथा विभागीय निदेशों की अवेहलना करने के कारण मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बिहार में जारी डेंगू (Dengue) के कहर के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार की रात अचानक राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच (NMCH) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। तेजस्वी यादव ने इस दौरान पूरे अस्पताल का निरीक्षण भी किया। वहीं डॉक्टरों से डेंगू को लेकर सारी जानकारी ली। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर क्लास भी लगाई

इस दौरान परिजनों ने कहा कि दवाओं की कमी है। बाजार से दवाएं खरीदनी पड़ती हैं। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया कि वे समय-समय पर अस्पताल आकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और समस्याओं को दूर करें। उपमुख्यमंत्री ने मुख्य गेट के पास जमा पानी को देख कर आपत्ति की। विभाग में नल टूटे होने की वजह से पानी गिरने और बाथरूम के पास पाइप खराब होने से भी कायम समस्या को देख आपत्ति जतायी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *