अब नहीं होंगी CBSE 10वीं की स्थगित परीक्षाएं, एक से आठ तक के बच्चे भी होंगे प्रमोट

Patna: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को राहत देने वाला नोटिफिकेशन बुधवार को जारी किया है. को/रोना वा/यरस के सं/क्रमण के कारण स्थगित पेपर में अब सिर्फ 12वीं की मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए अब कोई परीक्षा नहीं होगी. इतना ही नहीं, एक से आठ तक के बच्चे भी होंगे प्रमोट.

10वीं के सभी मुख्य पेपर की परीक्षाएं 18 मार्च के पहले हो गए थे. 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बोर्ड के अनुसार छात्रों को स्थिति सामान्य होने के बाद पर्याप्त समय दिया जाएगा. 18 मार्च को सीबीएसई ने वायरस संक्रम/ण को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया था.

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 के कारण आठ दिनों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी, जबकि नॉर्थ दिल्ली में विधि-व्यवस्था खराब होने के कारण चार दिनों परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि मुख्य विषयों की जरूरत हायर एजुकेशन में दाखिले के लिए होती है. अब कुल 29 विषयों की परीक्षाएं होंगी, जिसमें देशभर में 12वीं के 12 विषय होंगे. 10वीं के छह और 12वीं के 11 विषयों की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होगी. सीबीएसई सचिव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रारंभ होने से 10 दिन पहले जानकारी दी जाएगी. मूल्यांकन भी स्थिति सामान्य होने के बाद ही प्रारंभ होगा.

CBSE Class 10 pass percentage falls over 5%

एक से आठ तक के बच्चे होंगे प्रमोट

पहली से आठवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को बिन परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. नौवीं और 11वीं में पढऩे वाले छात्रों को स्कूल बेस्ड असाइंमेंट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा.

खास बातें

12वीं के लिए मुख्य विषय की परीक्षा ही होगी आयोजित
स्थिति सामान्य होने पर सीबीएसई जारी करेगा शिड्यूल
को/रोना संक्र/मण को ले 18 मार्च को स्थगित की गई थी परीक्षा

12वीं के इन विषयों की होगी परीक्षा

बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, कंप्यूटर साइंस न्यू, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस ओल्ड, इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस न्यू, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *