बिहार में 24 घंटे से नहीं मिला है कोई नया पॉजिटिव केस, 64 पर ठहरा कोरोना का आंकड़ा

Patna: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का सबब बन रहे हैं. हालांकि, शनिवार के बाद से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. शनिवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. इसके पहले गुरुवार से शनिवार तक तीन दिनों में कोरोना के 25 नए मामले मिले थे. इसके साथ राज्‍य में आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है. हालांकि, इनमें 22 लोग इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होकर घर जा चके हैं. अभी तक कोरोना पॉजिटिव केवल एक मरीज की मौ/त हुई है.

शनिवार को मिले चार नए मरीज

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं मिला. इसके पहले शनिवार की सुबह 24 घंटे के अंतराल के बाद कोरोना का एक सैंपल पॉजिटिव मिला था. नवादा के इस 45 साल के संक्रमित व्यक्ति के मामले के साथ राज्‍य में कोरोना का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया था. इसके बाद शनिवार की रात फिर तीन नए मामले सामने आ गए. इनमें एक नवादा की ही एक लड़की थी, जिसका नवादा के पहले से कोरोना पाॅजिटिव मरीज से संपर्क रहा था. शनिवार को मिले शेष दो मामले बेगूसराय के एक युवक व एक वृद्ध के थे.

तीन दिनों में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव

इसके पहले शुक्रवार की सुबह सिवान के एक बच्‍चे व एक वृद्ध के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों सिवान के ओमान से लौटे कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के संपर्क में आए थे. लेकिन इसके एक दिन पहले गुरुवार को 19 मरीज मिलने से हड़कम्‍प मच गया. यह राज्‍य में किसी एक दिन मिले मरीजों का सर्वाधिक आंकड़ा है. शनिवार के आंकड़ों को जोड़ दें तो राज्‍य में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिनों में 25 मरीज मिले.

बिहार का कोरोना हॉट स्‍पॉट बना सिवान

बिहार में अभी तक मिले मामलों में सर्वाधिक 29 सिवान के हैं. सिवान के रघुनाथपुर स्थित पंजवार गांव से सर्वाधिक मामले मिले हैं. उनमें से चार संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं. जबकि, 24 अभी भी इलाज में हैं. सिवान बिहार में कोरोना का संबसे बड़ा हॉट स्‍पॉट बनकर उभरा है. सात मामलों के साथ बेगूसराय दूसरे स्‍थान पर है. सात मामले तो मुंगेर में भी मिले हैं. वहां के एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है. पर, अब वह हॉट स्‍पॉट नहीं रहा, क्‍योंकि वहां की संक्रमण चेन को तोड़कर सभी संक्रमितों को स्‍वस्‍थ किया जा चुका है.

राज्‍य में अभी तक 22 स्‍वस्‍थ होकर गए घर

राहत की खबर यह है कि राज्‍य में अभी तक कोरोना के 22 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं. मौत का आंकड़ा भी मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्‍यु के बाद एक से आगे नहीं बढ़ा है. शनिवार काे जिन चार मरीजों को दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, उनमें सिवान के पप्पू कुमार (33 साल), नालंदा के मोहम्मद फैयाज (36 साल), गया की स्मिता कुमारी (40 साल) तथा मुंगेर के अमित कुमार (23 साल) शामिल हैं. इससे पहले शुक्रवार को लखीसराय की संजीदा बेगम को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

रविवार को 618 सैंपल की जांच, एक भी पॉजिटिव नहीं

बिहार में चार जगह कोरोना की जांच चल रही है. इनमें तीन आरएमआरआइ (राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीच्‍यूट), आइजीआइएमएस (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान) एवं पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल) पटना में हैं. एक अन्‍य जांच केंद्र डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल) दरभंगा में है. इन चारो केंद्रों पर अभी तक कुल 6703 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें 64 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते दिन कुल 584 सैंपल में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. रविवार को में कुल 618 सैंपल की जांच हुई, जिनमें कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *