दिल्ली से सटे नोएडा में लान्च हुई प्लाट की स्कीम, यहां जानिये- इससे जुड़ी हर डिटेल

नोएडा, जागरण संवाददाता। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (New Okhla Industrial Development Authority) ने शहरवासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दे दिया है। आवासीय भूखंड योजना में 122 भूखंडों की योजना निकाली गई है। इसमें आगामी 28 अक्टूबर से आवेदन किया जा सकेंगे। इस योजना में लोग 17 नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। यह भूखंड शहर के विभिन्न सेक्टरों के लिए अलग-अलग शामिल है।

आवासीय भूखंड विभाग की ओएसडी ज्योत्सना यादव ने बताया कि इनमें 92 से लेकर 480 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। भूखंडों का आवंटन आनलाइन बोली के जरिये होगा। यह भूखंड सेक्टर-33, 34, 34, 41, 47, 48, 49, 51, 53, 56, 61, 71, 72, 105, 108, 93 बी समेत अन्य सेक्टरों में हैं। इस योजना में 50 फीसद भूखंड आरक्षित हैं।

पंजीकरण कराने वाले आवेदकों की कुछ औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद 16 व 17 दिसंबर को आनलाइन बोली की प्रक्रिया की जाएगी। सुबह 11 से एक बजे तक और दोपहर तीन से शाम बजे के बीच बोली लगाई जाएगी। संबंधित सफल आवेदकों को 27 दिसंबर को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *