नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरना दिल्ली के मुकाबले होगा सस्ता! जानें कैसे हो सकता है ऐसा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से फ्लाइट पकड़ना, दिल्ली से फ्लाइट पकड़ने के मुकाबले सस्ता हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली ज्यूरिख एयरपोर्ट की कंपनी वाईआईएपीएल ने यूपी सरकार को विमान ईंधन पर GST सहित कई मदों में रियायत के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट के तहत मेगा इन्वेस्टमेंट स्कीम के अंतर्गत किया गया है।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Aiport) पर अभी विमान ईंधन (ATF) पर 28 प्रतिशत जीएसटी (Goods and Services Tax) लगता है। इसमें केंद्र व दिल्ली सरकार की हिस्सेदारी 14-14 प्रतिशत है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मामले में भी विमान ईंधन पर लगने वाले जीएसटी में केन्द्र सरकार और यूपी सरकार की हिस्सेदारी बराबर होगी। ऐसे में अगर यूपी सरकार अपने हिस्से के जीएसटी में रियायत देती है तो नोएडा से उड़ान भरना, दिल्ली एयरपोर्ट के मुकाबले सस्ता होगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का परिचालन 2024 तक शुरू होने की संभावना है। इसकी क्षमता शुरुआत में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को हैंडल करने की होगी। एयरपोर्ट पर शुरुआत में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा। सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट के लिए मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं