नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस को उ’ड़ाने की धमकी, कहा- ब’म फिट कर दिया गया है, बचा सकते हो तो बचा लो

PATNA : कामाख्या से खुलकर बेगूसराय के रास्ते आनंद बिहार टर्मिनल तक जाने वाली नॉर्थ-इस्ट सुपर फास्ट ट्रेन संख्या-12505 को ब’म से उ’ड़ाने की ध’मकी बुधवार की रात रेल कंट्रोल पटना को मिली.

ध’मकी मिलने के बाद पूरे रेल महकमे में ह’ड़कंप मच गया.जानकारी अनुसार नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस ट्रेन कामाख्या से बुधवार की सुबह 10 बज कर 31 मिनट पर खुल कर रात के 8 बजकर 35 मिनट पर कटिहार जंक्शन पर रुकी. इसके बाद 9 बजकर 16 मिनट पर ट्रेन अपने अगले स्टेशन के लिए कटिहार से खुली ही थी,कि पटना रेल कंट्रोल को फोन आया कि ट्रेन में बम फिट कर दिया गया है,बचा सकते हो तो बचा लो.

सूचना के बाद ट्रेन को रात के 10 बज कर 10 मिनट पर नौगछिया रेलवे स्टेशन पर रोक कर सर्च अभियान चलाया गया. एक घंटे 49 मिनट के सर्च अभियान के बाद जब अधिकारियों ने संतुष्ट हो लिया कि ट्रेन में बम नहीं है. इसके बाद ही रात के 11 बजकर 53 मिनट पर ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया. रात के ही एक बजकर 31 मिनट पर ट्रेन बेगूसराय रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां दो मिनट रुकने के बाद ही अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया.

कंट्रोल से ट्रेन में ब’म रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में बम नहीं है कन्फर्म होने के बाद ही अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *