धोखेबाज निकली BCCI, वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मैच बिहार-झारखंड में नहीं खेला जाएगा

बिहार और झारखंड में रह रहे क्रिकेट प्रेमियों के साथ bcci ने धोखा दिया है। वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मैच ना तो बिहार में और ना तो झारखंड में खेला जाएगा। कुछ देर के लिए आप कह सकते हैं कि बिहार में एक भी ढंग का क्रिकेट स्टेडियम नहीं है इसलिए वर्ल्ड कप का प्रोग्राम नहीं दिया गया। अगर ऐसा है तो झारखंड के साथ ऐसा अन्याय क्यों। वहां तो ढंग का स्टेडियम भी है, जिस में कई मैच खेले जा चुके हैं। वैसे बिहार के राजगीर में भी करोड़ों रुपये का स्टेडियम बनाया जा रहा है। संभव है कि 2022 तक बनकर तैयार हो जाये।

दैनिक जागरन के अनुसार सबसे पहला ICC क्रिकेट विश्व कप; 1975 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया गया था जो वेस्ट इंडीज की टीम ने जीता था. भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में ICC क्रिकेट विश्व कप का तीसरा संस्करण और 2011 में 10वां संस्करण जीता था.

यह पहली बार होगा जब क्रिकेट विश्व कप 2023 पूरी तरह से भारतीय सरजमीं पर होगा. पिछले तीन संस्करणों में 1987, 1996 और 2011; भारत ने क्रमशः पाकिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मेजवानी साझा की थी.

लेकिन 2023 में आयोजित होने वाला विश्व कप पूरी तरह से भारत के द्वारा आयोजित होगा और भारतीय मैदानों पर आयोजित किया जायेगा. अर्थात भारत 2023 में ICC क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण की अकेले मेजबानी करेगा.

भारत पहला देश था जिसने एक मेजबान राष्ट्र के रूप में 2011 में ICC क्रिकेट विश्व कप जीता था और ऑस्ट्रेलिया ने 2015 क्रिकेट विश्व कप में इस रिकॉर्ड को दोहराया था. भारत से पहले कोई भी मेजवान देश क्रिकेट विश्व कप नहीं जीत पाया था.

आईसीसी विश्व कप 2023 का शिड्यूल (Schedule of ICC World Cup 2023)आईसीसी विश्व कप 2023 का आयोजन 9 फरवरी 2023 से 26 मार्च 2023 तक भारत में किया जाएगा. यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए स्थान अभी तय नहीं है.

मेजबान भारत सहित शीर्ष 8 आईसीसी रैंकिंग वाली टीमें इस टूर्नामेंट के लिए ऑटोमेटिक रूप से क्वालीफाई करेंगी और बाकी की 2 टीमों का चयन; 2022 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग मैचों में किया जाएगा. इसलिए आईसीसी विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी और विश्व कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जाएंगे.विश्व कप 2023 में स्टेडियमों की सूची (List of Stadiums for World Cup 2023): भारत के इन 13 स्टेडियम में खेले जा सकते हैं क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच (Venue Cricket World Cup 2023)

क्रम संख्या, स्टेडियम का नाम, शहर का नाम, राज्य : 1 वानखेड़े मुंबई महाराष्ट्र 2 ईडन गार्डन कोलकाता प.बंगाल 3 फ़िरोज़ शाह कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) दिल्ली

4 एम. चिन्नास्वामी बेंगलुरू कर्नाटक 5 एमए चिदंबरम चेन्नई तमिलनाडु 6 सरदार पटेल स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात
7 पीसीए स्टेडियम मोहाली पंजाब 8 राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना/आन्ध्र प्रदेश

9 वीसीए स्टेडियम नागपुर महाराष्ट्र 10 एमसीए स्टेडियम पुणे महाराष्ट्र 11 ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर उत्तर प्रदेश
12 एससीए स्टेडियम राजकोट गुजरात 13 गांधी स्टेडियम गुवाहाटी असम

असम तो यह थी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी. मुझे उम्मीद है कि भारत; क्रिकेट विश्व कप 2011 की कहानी को 2023 में दोहराना चाहेगा और एक बार फिर से विश्व चैंपियन बनेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *