NRC पर बोले कन्हैया कुमार ‘आप हमें नागरिक नहीं मानते तो हम भी आपको सरकार नहीं मानेंगे’

नागरिकता कानून के विरोध में बिहार में गुरुवार (19 दिसंबर) को बंद का ऐलान किया गया है। इस दौरान सोमवार (16 दिसंबर) को कम्युनिस्ट पार्टी के नेता व जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एनआरसी व नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हमें नागरिक नहीं मानते तो हम भी आपको सरकार नहीं मानेंगे।’’ बता दें कि एनआरसी और सीएए के विरोध में बिहार के पूर्णिया जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि प्रदर्शन करो, लेकिन शांति व दृढ़ता के साथ।

कन्हैया कुमार ने कही यह बात: कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर आप हमें नागरिक नहीं मानते तो हम भी आपको सरकार नहीं मानेंगे। संसद में आपके पास बहुमत है, लेकिन सड़क पर बहुमत हमारे पास है। यह लड़ाई हिंदू या मुस्लिम के बारे में नहीं है। हम सावरकर नहीं, भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर का देश चाहते हैं। वे अशफाक व बिस्मिल को लड़ाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’

जामिया-एएमयू विवाद का भी किया जिक्र: दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर शुक्रवार को पुलिसिया कार्रवाई का हवाला देते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पूरे देश के छात्रों को एकजुट होने की जरूरत है, लेकिन इसके लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना होगा और सरकार को बताना होगा कि एनआरसी की जरूरत नहीं है।

आजादी वाला नारा दोहराया: कन्हैया कुमार बोले, ‘‘यह लड़ाई संविधान की रक्षा के लिए है। हमें प्रज्ञा ठाकुर वाला भारत नहीं चाहिए।’’ इस दौरान कन्हैया कुमार ने अपना आजादी वाला ट्रेडमार्क नारा भी दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को अब एनआरसी से आजादी चाहिए। हमें बीजेपी से आजादी चाहिए। हमें संघ से आजादी चाहिए।’’

पीएम मोदी पर किया पलटवार: सीपीआई नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि वे प्रदर्शनकारियों की बॉडी लैंग्वेज से उन्हें समझ लेते हैं, लेकिन पीएम को यह पता होना चाहिए कि हम उनकी सोच अच्छी तरह समझ रहे हैं। एनआरसी को लेकर हम कोई भी कागजात नहीं दिखाएंगे, लेकिन प्याज के बढ़ते दाम व दूसरी आम समस्याओं का जिक्र जरूर करेंगे।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *