अब Amazon से खरीदें 175km रेंज देने वाली शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ देखें डिटेल

By Roshni

Published on:

Oben Rorr EZ

भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मार्किट Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक अपने बढ़िया लुक और शानदार रेंज को लेकर पसंद की जाती है। कंपनी ने अब इस बाइक के साथ एक और नया अपडेट जारी कर दिया है जिससे इस बिको को ख़रीदना और भी आसान हो गया है। बाइक की बैटरी, रेंज कीमतों की पूरी जानकारी भी हमने आगे दी हुई है।

दमदार परफॉरमेंस

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक के सभी वेरिएंट में 7.5kW की मोटर लगी है जो 95kmph की टॉप स्पीड देती है। मोटर 52Nm का टॉर्क बनाती है जिससे बाइक तेजी से पिकअप लेती है। ये इलेक्ट्रिक बाइक 0-40kmph की स्पीड सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है जो ट्रैफिक में अच्छा परफॉरमेंस देता है। बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं जिनसे स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।

175km तक शानदार रेंज

Oben Rorr EZ में 4.4kWh बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज 175km है जो लंबे सफर के लिए बढ़िया है। वही इसके 3.4kWh बैटरी वेरिएंट में आपको 140km और 2.6kWh बैटरी के साथ 110km की रेंज मिलने वाली है। बाइक में LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो लंबे समय तक चलती है। फास्ट चार्जिंग से बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। वही नॉर्मल चार्जिंग में 4-5 घंटे का समय लग सकता है।

यह भी पढ़े – लंबी सीट और 80kmpl का तगड़ा माइलेज वाली Bajaj Platina 110 को सिर्फ 10 हजार में लाए घर, जाने डिटेल्स

175km तक शानदार रेंज

फीचर्स के तौर पर बाइक में कलर डिस्प्ले दिया गया है जिस पर सभी जरूरी जानकारी दिखाई देती है। बाइक में जियो फेंसिंग फीचर से बाइक को सेफ जोन से बाहर जाने पर ट्रैक किया जा सकता है। बैटरी चोरी से बचाने के लिए वैंडलिज्म प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाते है। बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते है।

Oben Rorr EZ अब Amazon पर

भारीतय बाजार में Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतें आपको 1,19,999 रूपए से देखने मिल जाती है। जबकि दूसरे मॉडल की कीमत 1,29,999 रूपए से रखी गई है। अच्छी बात यह है की इस इलेक्ट्रिक बाइक को अब ग्राहक घर से ही Amazon पर खरीद सकते है और होम डिलीवरी ले सकते है। कंपनी ने अमेज़न के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़े – देश की सबसे सेफ 5 सीटर Tata Punch को आसान EMI पर लाये घर, देखें प्लान