BJP-JDU में सबकुछ ठीक नहीं, तेजप्रताप ने दिया मांझी को ऑफर, कहा-तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाइए

PATNA- तेजप्रताप यादव ने दिया मांझी को ऑफर, बोले- तेजस्वी के साथ मिलकर बनाइए सरकार, जेडीयू-बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने विवादित बोल (Controversial Statement) को लेकर एक बार से सुर्खियों में हैं।

ब्राह्मण समुदाय को लेकर कहे गए अपशब्द के बाद मांझी राजनीतिक पार्टियों के साथ कई संगठनों के निशाने पर हैं लेकिन इसके बावजूद भी मांझी अपने विवादित बयान पर कायम हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) के बड़े बेटे और हसनपुर से राजद विधायक तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) ने मांझी को एनडीए छोड़कर तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) का समर्थन करने का ऑफर दिया है।

बिहार में भले ही ठंड ने कनकनी बढ़ा रखी है लेकिन राज्य की सियासत लगातार गरम है। जीतन राम मांझी ब्राह्मण समुदाय को लेकर लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको लेकर उनके सहयोगी दल भी लगातार नसीहत दे रहे हैं। लेकिन इस बीच तेजप्रताप यादव ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी में बन नहीं रही है। पहले वाली बात नहीं रह गई है।डबल इंजन धीरे धीरे खत्म हो जाएगा। मांझी को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि मांझी से बात चीत होती रहती है। उन्होंने इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे हमारी तरफ आईं मिलकर सरकार बनाए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *