BPSC परीक्षा पास कर घर लौटी अफसर बिटिया तो हुआ नेताओं जैसा स्वागत, लगे जिंदाबाद के नारे

मुंगेर. आपने नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के स्वागत में रोड शो देखा होगा. उस स्वागत में उमड़ने वाली भारी भीड़ भी देखी होगी. लेकिन आज हम आपको एक अनोखे स्वागत कार्यक्रम के बारे में बता रहे हैं जो बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी पास छात्रा के सम्मान में किया गया. जिला का नाम रौशन करने के लिए अपने क्षेत्र में आगमन के बाद लोगों ने रोड शो के माध्यम से छात्रा का भव्य स्वागत किया. 

आप जिस रोड शो को देख रहे हैं. ओपन रूफ वाली गाड़ी में फूल मालाओं से लदी युवती या उसके स्वागत में उमड़ी भीड़ को देख रहे हैं, यह कोई नेता नहीं जिसके स्वागत में इतने लोग सड़कों पे हैं. बल्कि   बीपीएससी की परीक्षा में 359वां रैंक हासिल कर राजस्व अधिकारी बनने वाली बरियारपुर की बेटी सविता कुमारी हैं.

बरियारपुर आगमन पर  लोगों ने ढोल- नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया. बरियारपुर बस्ती, रतनपुर एवं बरियारपुर के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनका स्वागत सम्मान किया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *