चार हजार में बाइक, 25,000 में मिल रहा चार चक्का गाड़ी, बिहार के लोगों के लिए शानदार ऑफर

मुजफ्फरपुर 21 मार्च 2023 : अगर आप ₹4000 में मोटरसाइकिल और ₹20000 में चार चक्का गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक जरूरी खबर लेकर आए हैं. यह शानदार ऑफर सिर्फ और सिर्फ बिहार के लोगों के लिए है. आप या हम में से बहुत ऐसे लोग होते हैं जिन्हें बाईक या चार चक्का गाड़ी खरीदने का मन होता है लेकिन अधिक बजट होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि यह एक झूठी खबर है तो हम डिट्टो गारंटी देते हैं क्या खबर सोलह आना सच है. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट भरने होंगे और नीलामी प्रक्रिया में भाग लेना होगा.

ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में शराबबंदी सहित अन्य कानून के उल्लंघन मामले में रोजाना दर्जनों गाड़ी को जप्त किया जाता है. समय-समय पर इन गाड़ियों की नीलामी भी की जाती है. बहुत बार ऐसा होता है कि नए कार या नई बाइक को छोड़कर चालक फरार हो जाते हैं. बाद के दिनों में वे आते ही नहीं. प्रशासन द्वारा गाड़ियों की नीलामी कराई जाती है. प्रशासन का कहना है कि इस नीलामी बोली में ₹4000 से बाइक की शुरुआत होती है और ₹20000 से चार चक्का गाड़ी. अधिक से अधिक बोली लगाने वाले को गाड़ी दे दिया जाता है.

नीलामी प्रक्रिया में पिकअप और ट्रक को भी बेचा जाता है. ताज़ा अपडेट अनुसार मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग द्वारा वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस नीलामी में छोटी बड़ी टोटल 527 गाड़ियां हैं. प्रशासन की ओर से एक सूची भी जारी की गई है. 23 मार्च को इसकी नीलामी की जाएगी.

उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर शराब बंदी कानून के उल्लंघन मामले में जप्त की गई गाड़ियों की नीलामी 23 मार्च को की जाएगी. उन्होंने बताया कि बाइक और स्कूटी की कीमत 4000 से शुरू की जाएगी. कार की कीमत 20000. ट्रक की कीमत 100000.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *