आज है सावन की पहली सोमवारी, भगवान शिव की जरूर करें अराधना, मिलेगा मनचाहा फल

पटना : भगवान भोलेनाथ की पहली सोमवारी कल यानी 22 जुलाई को है। इसको लेकर तमाम छोटेबड़े शिवलय सज चुके हैं। श्रद्धालु भी अपने भगवान की पूजा करने के लिए अपनी तैयारियां कर चुके हैं। ऐसे में हम आपको बता दें सावन की सोमवारी पर हर किसी को भगवान शिव की अराधना करनी चाहिए। व्रत नहीं रखें या देवघर नहीं जाएं पर अपने नजदीकी शिवालय में जरूर पूजा करें। इससे भगवान भोलेनाथ की कृपा आप पर बरसेगी।

सोमवार को शिव और मंगलवार को मां पार्वती की पूजा करें
इस साल एक और खास बात है कि चार सोमवार और चार ही मंगलवार पड़ रहे हैं, इसे विशेष शुभ माना जा रहा है। सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता है और मंगलवार को माता पार्वती को समर्पित किया जाता है। सावन के पहले सोमवार को श्रावण कृष्ण पंचमी, दूसरे में त्रयोदशी प्रदोष व्रत और सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग भी है। तीसरे सोमवार में नाग पंचमी और अंतिम सोमवार को त्रयोदशी तिथि का शुभ संयोग बन रहा है।



व्रत रखने के क्या होते हैं फायदे

सोमवार का व्रत करने से चंद्रग्रह मजबूत होता है, जिससे फेंफड़े का रोग, दमा, और मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है। युवतियों के लिए यह व्रत बहुत लाभदायक होता है। मान्यता है कि 16 सोमवार को व्रत करने पर लड़कियों को उत्तम वर मिलता है। साथ ही चंद्रग्रह के मजबूत होने से व्यवसाय व नौकरी से संबंधित समस्या दूर होती है।



कब
कब है सोमवारी
बता दें कि सावन का महीना 17 जुलाई से शुरू हो गया है। 22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है। दूसरी सोमवारी 29 जुलाई, तीसरी सोमवारी 5 अगस्त और अंतिम सोमवारी 12 अगसत को है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *