बिहार में पौने दो लाख नए सरकारी शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने किया बड़ा ऐलान

बिहार में पौने दो लाख नए सरकारी शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा विभाग ने किया बड़ा ऐलान : अगर आप बीएड पास है और टीईटी या एसटीईटी पास कर चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बताया जाता है कि बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने बड़ा ऐलान किया है। ताजा अपडेट के अनुसार बहुत जल्द सातवें चरण की शिक्षक बहाली आरम्भ की जाएगी। पौने दो लाख अर्थात 1 लाख 75 हजार नए शिक्षकों को नौकरी दी जाएगी।

कक्षा 1 से 12 तक 1.75 लाख शिक्षक भर्ती विज्ञापन एक से दो माह में आएगा, शिक्षा विभाग की बैठक, रिक्ति नहीं देने वाले जिलों को अल्टीमेटम, प्रारंभिक स्कूलों में एक लाख तक आ सकती हैं रिक्तियां : राज्य में 80 हजार प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों पौने दो लाख शिक्षकों की सातवें चरण के तहत नियुक्ति के लिए अगस्त से सितंबर तक रिक्ति जाएगी। शिक्षक बहाली के मामले पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। बहाली पारदर्शी तरीके से हो, इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न जिलों से नियोजन इकाईवार मिली रिक्ति पर भी चर्चा हुई। कई जिलों से रिक्ति नहीं आने पर नाराजगी जताई गई। जिन जिलों से रिक्ति अभी तक नहीं आ सकी है, वहां के शिक्षा अधिकारियों को फिर से अल्टीमेटम दिया जाएगा।

छठे चरण में हुई बहाली के तरीके में रह गई कमी पर भी चर्चा हुई। सातवें चरण की बहाली केंद्रीयकृत तरीके से होगी। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि बहाली प्रक्रिया में जो भी पहले कमी रह गई है, उसे दूर कर लिया जाए, ताकि कहीं से भी पारदर्शिता पर सवाल न उठे। बहाली प्रक्रिया से मुखिया और संबंधित जन प्रतिनिधियों की भूमिका पर भी चर्चा हुई। लक्ष्य है कि शिक्षक चयन कर नियोजन इकाइयों को दिया जाए। बहाली नियोजन इकाई के माध्यम से होगी, लेकिन चयन शिक्षा विभाग करेगा। हालांकि अंतिम रूप से सरकार से बहाली प्रक्रिया पर सहमति लिया जाना है।

प्रारंभिक स्कूलों में 80 हजार से एक लाख तक की रिक्ति आ सकती है, जबकि हाईस्कूलों में रिक्ति भी लगभग इतनी ही रिक्ति रह सकती है। हालांकि रिक्ति की गणना अंतिम रूप से करना अभी बाकी है। बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव असंगबा चुबा आओ, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *