अगर आपको भी OnePlus के स्मार्टफोन पसंद है तो आपके लिए अब OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन भारत में लांच हो चूका है। फ़ोन की पहली सेल भी जल्द ही लगने जा रही है जिसके जानकारी हमने दी हुई है। स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में लाया गया है जिससे यह ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने वाला है।
डिस्प्ले क्वालिटी
OnePlus Nord CE 5 का डिजाइन प्रीमियम और मॉडर्न दिख रहा है। फोन के मैट फिनिश दी गई है स्मार्टफोन में 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाला है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। यह डिस्प्ले नार्मल कंटेंट देखने के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स की वजह से धूप में भी डिस्प्ले अच्छी तरह दिखाई देगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो फास्ट और सिक्योर है।
प्रोसेसर और रैम
OnePlus Nord CE 5 में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 8350 एपेक्स चिपसेट दिया गया है जो 5G सपोर्ट के साथ आता है। फ़ोन को 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। यह फोन नार्मल गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बिल्कुल सही रहने वाला है।
कैमरा सेटअप
OnePlus Nord CE 5 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे मैन कैमरा 50MP का सोनी LYT600 सेंसर के साथ आता है जो लो-लाइट फोटोग्राफी में बढ़िया परफॉर्मेंस देगा इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है।
यह भी पढ़े – दमदार रेंज और सेफ्टी देने वाली Tata Tiago Ev पर आया हजारो का डिस्काउंट ऑफर जल्दी करें बुकिंग
बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्ज
OnePlus Nord CE 5 की सबसे आकर्षक फीचर है इसकी 7100mAh की बड़ी बैटरी जो की 2 दिनों तक का बैकअप भी नार्मल यूज़ पर देने वाली है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ोन में 80W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिसकी वजह से बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। फोन को फुल चार्ज करने में करीब 40 मिनट का समय लगता है। स्मार्टफोन में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं।
OnePlus Nord CE 5 की सेल और कीमतें
OnePlus Nord CE 5 की शुरुआती कीमत 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 24,999 रुपये है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। यह फोन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन की पहली सेल 12 जुलाई 2025 से लगने जा रही है।
यह भी पढ़े – बजट रेंज में धूम मचा देगा Moto G96 5G स्मार्टफोन, पहली सेल का उठा लीजिये फायदा