रातों रात महंगा हुआ प्याज, कहीं पर 75 तो कहीं पर ₹100 किलो बिक रहा है, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दिल्ली में ₹75/किलो तक पहुंचे प्याज के दाम:यहां एक हफ्ते में दोगुनी हुई कीमत, अन्य शहरों में भी तेजी से बढ़ रहीं कीमतें : दुर्गा पूजा का पर्व खत्म होते ही राजधानी पटना सहित न सिर्फ पूरे बिहार में बल्कि देश भर में अचानक प्याज महंगा हो चुका है. कहीं पर 75 रुपए तो कहीं पर ₹100 किलो प्याज बिक रहा है. राजधानी पटना की बात करें तो 70 से 80 रुपए किलो प्याज की बिक्री अभी मंडी में हो रही है. वही घर के आसपास की दुकानों में प्याज की कीमतें 80 से ₹100 तक पहुंच गई है.

नवरात्रि के बाद से देशभर में प्याज के दाम अचानक बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में प्याज की कीमतों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। यहां अलग-अलग बाजारों में प्याज की खुदरा कीमतें ₹75/किलो तक पहुंच गई हैं।

वहीं महाराष्ट्र की लासलगांव एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी यानी APMC मार्केट में प्याज की थोक कीमतें पिछले 15 दिन में 58% से 60% तक बढ़ गई हैं। इसके अलावा बेंगलुरु के यशवंतपुर APMC में इसकी कीमतें 65 से 70 रुपए किलो तक मिल रहा है।

मध्य प्रदेश में 40/किलो हुआ दाम
मध्य प्रदेश में 1 अक्टूबर को रिटेल मार्केट में प्याज 28 रुपए किलो बिक रहा था। नवरात्रि की शुरुआत में कीमतें 29 रुपए हुईं। वहीं 28 अक्टूबर को इसमें बड़ी बढ़त देखने को मिली रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां खुदरा बाजार में प्याज 40 रुपए किलो मिल रहा है।

NCCF और नेफेड में 25 रुपए किलो प्याज बेच रही सरकार
इस बीच कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) और नेफेड जैसी सरकारी बिक्री केंद्रों पर 25 रुपए किलो के रेट से प्याज बेच रही है। सरकार का अनुमान है कि कीमतों में बढ़ोतरी नवंबर तक जारी रह सकती है।

100 रुपए किलो तक हो सकते हैं दाम
दिल्ली के गाजियाबाद में एक ट्रेडर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आज यानी 28 अक्टूबर को यहां प्याज की कीमत 70 रुपए किलो है। कल यह 60 रुपए थी, एक हफ्ते पहले कीमतें 32, 37 और 40 रुपए प्रति किलो तक थीं। वहीं एक रिटेल वेंडर ने बताया कि प्याज की कीमतें 100 रुपए किलो तक भी जा सकती हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *