ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक कराने पर मिलेगा 50 रुपये का कैशबैक, जानिए कैसे कराएं बुकिंग
PATNA : कोरोना संकट के दौरान किसी कारणवश आर्थिक कमजोरी झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है और वह यह कि इस संकट की घड़ी में छोटी-छोटी बचत करके भी पैसों को बचाया जा सकता है. इस बचत की शुरुआत आप घर की रसोई में रोजाना इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की खरीद से भी कर सकते हैं. आप घर बैठे एक मिस्ड कॉल पर या ऑनलाइन रसोई गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं और ऑनलाइन बुक किए गए सिलेंडर पर कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यहां तक कि ऑनलाइन गैस बुकिंग पर आपको 50 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है. आइए, जानते हैं कि ऑनलाइन सिलेंडर बुक कराने पर कैसे मिलेगा कैशबैक ऑफर का लाभ.

ऐसे मिलेगा कैशबैक : रसोई गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग पर कैशबैक ऑफर का लाभ पाने के लिए आपको अमेजन पे के जरिए गैस सिलेंडर बुक कराना होगा. यहां पर गैस बुकिंग कराने पर आपको 50 रुपये वापस मिलेंगे. अमेजन पे पर इंडेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कराए जा सकते हैं. अमेजन पे सिलेंडर बुकिंग पर 50 रुपये का कैशबैक दे रहा है. इसके लिए आपको अमेजन एप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा.
इसके बाद अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालना होगा. आपको अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना होगा.
कब तक उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ? अमेजन पे के जरिए रसोई गैस सिलेंडर बुक कराने का ऑफर केवल 31 अगस्त ही सीमित है. गैस सिलेंडर का पेमेंट होने के बाद यह आपके घर में डिलीवर हो जाएगा. आप उमंग एप की मदद से भारत, इंडेन और एचपी समेत सभी कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐपल एप स्टोर पर इस एप को डाउनलोड करना होगा. अब एप खोलें और ऑनस्क्रीन गाइडलाइन के हिसाब से रजिस्टर करें. इसके बाद बताए गए निर्देशों का पालन करें और आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा.