बेंगलुरु से मंगवाया था बेटी का Courier, Box खोला तो सामान की जगह निकला जहरीला Cobra सांप!

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई बार समान के फेरबदल की खबरें सामने आई हैं. किसी को आईफोन के बदले कपड़े धोने वाला साबुन मिला तो किसी के पांच का सिक्का. ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में ऐसे धोखे होना आम बात है लेकिन महाराष्ट्र का ये मामला बहुत अलग है. यहां एक शख्स ने जब अपना कूरियर बॉक्स खोला तो सामने से कोई सामान नहीं बल्कि कोबरा निकला. 

कूरियर के बॉक्स से कोबरा सांप निकलने की घटना महाराष्ट्र, नागपुर के ज्ञानेश्वर नगर की है. यहां के रहने वाले सुनील लखेटे ने बेंगलुरु से कुछ सामान मंगवाए थे. कूरियर द्वारा सामान की डिलीवरी हुई. वह सामान के बॉक्स को देख कर संतुष्ट हुए कि चलो आखिरकार उनका सामान आ ही गया लेकिन उनकी ये संतुष्टि उस समय हैरानी में बदल गई जब उनके सामान के एक बॉक्स से सामान की जगह जहरीला कोबरा बाहर निकला. कोबारा को देखते ही सुनील हक्के-बक्के रह गए. कोबारा को देखते ही उनका डर जाना तय था लेकिन कोबरा ने उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया और चुपचाप अपने रास्ते निकल गया.

सुनील लखेटे ने कूरियर द्वारा बेंगलुरु में जॉब कर रही अपनी बेटी का सामान मंगवाया था. उनकी बेटी आजकल वर्क फ्रॉम होम कर रही थीं, इसलिए सुनील ने सोचा कि जब घर से ही काम करना है तो क्यों ना बेटी का सारा समान बेंगलुरु से नागपुर मंगवा लिया जाए. उन्होंने सामान मँगवाने के लिए एक चर्चित कूरियर कंपनी को चुना था लेकिन जब कंपनी के कूरियर बॉय ने सारा सामान उनके घर पहुंचाया और उन्होंने सामान का एक बॉक्स खोला तो दंग रह गए. सामानों के एक बॉक्स में उन्हें एक जहरीला कोबरा मिला.

कोबरा को देखकर सुनील का दिल दहल गया और वह पीछे हट गए लेकिन नाग देवता समझदार निकले और बिना किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बाहर निकले और रेंगते हुए आगे बढ़ गए. डरे सहमे सुनील बेबस हो कर सिर्फ नाग को देखते ही रहे. सांप की एक खूबी ये होती है कि अगर उसे कुछ ना कहा जाए तो वह अपने रास्ते आगे बाढ़ जाता है. इस कोबारा ने भी यही किया. वो आगे बढ़ा और नाले के रास्ते घर से बाहर चला गया. 

बाद में सांप की बहुत खोज की गई लेकिन वो कहीं नहीं मिला. बताया जा रहा है कि सामान के बॉक्स में एक छेद था, माना जा रहा है कि ये कोबरा इसी छेद के सहारे बॉक्स में घुस गया होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *