मुसल्लहपुर हाट में यर्थाथ CLASSES की तीसरी ब्रांच का ओपनिंग कल, विधायक नितिन नवीन करेंगे उद्घाटन

PATNA (DAILY BIHAR LIVE) राजधानी पटना स्थित मुसल्लहपुर हाट में कल यार्थाथ cLASSES कोचिंग सेंटर के तीसरे ब्रांच की ओपनिंग की जाएगी। संस्था के निदेशक रजनीश झा और अभिषेक राज ने बताया कि उद्घाटन के लिए पटना के युवा विधायक और भाजपा नेता नितिन नवीन को आमंत्रित किया गया है।

कोचिंग सेंटर खोले जाने को लेकर संस्था के निदेशक ने बताया कि हम लोगों के पास कई महीनों से छात्रों की ओर से इस बात को लेकर आग्रह और प्रेशर किया जा रहा था कि हम अपना एक सेंटर मुसल्लहपुर हाट के आस पास खोले। इस समय भिखना पहाड़ी और बोरिंग रोड में ऑलरेड सेंटर खुला हुआ है। यहां के छात्र-छात्रों को आने जाने में परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए संस्था ने यहां सेंटर खोलने का निर्णय लिया है।

यर्थाथ cLASSES भिखना पहाड़ी सेंटर पर पढ़ने वाली छात्रा पुष्पम कुमार ने बताया कि मैं मुसल्लहपुर स्थित एक हॉस्टल में रहती हूं। भिखना पहाड़ी सेंटर पर आने के लिए हम लोगों सड‍़क जाम से परेशान होना होता था। अब मुसल्लहपुर में सेंटर खुल जाने से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। छात्र दीपक कुमार के अनुसार यार्थाथ क्लासेस में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारियां करवाई जाती है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर विशेष क्लास की भी व्यवस्था की जाती है। यहां मूल रूप से एसससी, बैंक, रेलवे को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है। छात्रों को परीक्षा में अधिक से अधिक अंक मिले इसके लिए रिजनिंग और मैथ्स संबंधित सारी समस्याओं का समाधान किया जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *