कोहरे के कारण 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, पटना-जयनगर कमला गंगा के समय में बदलाव

कोहरे के कारण 16 दिसंबर से तीन जोड़ी अाैर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। साथ ही एक जोड़ी ट्रेन के परिचालन के दिनों में कमी की जा रही है। ज्ञात हाे कि 31 जनवरी तक 6 जोड़ी ट्रेनाें का परिचालन रद्द, एक जोड़ी का आंशिक समापन/ प्रारंभ, तीन जोड़ी ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से अाैर 19 जोड़ी मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी किए जाने की सूचना पहले से रेलवे ने जारी की थी। रद्द ट्रेनाें में 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार, 14524 अंबाला-बरौनी, 14523 बरौनी-अंबाला, 14674 अमृतसर-जयनगर व 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं। इनके अलावा 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल सोमवार व गुरुवार अाैर 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल मंगलवार व शुक्रवार काे रद्द रहेगी।

गया-पटना पैसेंजर व पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर के समय में बदलाव
पटना | 53214 गया-पटना पैसेंजर एवं 55528 पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर के ठहराव समय में शनिवार से परिवर्तन किया गया है। 53214 गया-पटना पैसेंजर अब गया से शाम 4.30 के बजाए दिन के 1.45 बजे खुलकर शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 55528 पटना-जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर पटना जंक्शन से शाम 4.25 बजे के बजाए 5 बजे खुलेगी और 2.15 बजे के बजाए 2.45 बजे जयनगर पहंुचेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीअारअाे राजेश कुमार ने दी।

One thought on “कोहरे के कारण 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, पटना-जयनगर कमला गंगा के समय में बदलाव

  • नवम्बर 9, 2019 at 9:33 पूर्वाह्न
    Permalink

    Jaynagar to jamui me train ka stopppage karbae ek bhi nahi hain

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *