स्मार्टफोन कंपनी OPPO बहुत ही जल्द भारत के अपना नया स्मार्टफोन OPPO k13 Turbo को लांच करने जा रही है। इस सीरीज को मिड रेंज सेगमेंट में लांच किया जाना है जिसमे काफी अच्छी कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले क्वालिटी रहने वाली है। हमने इस फ़ोन की फीचर्स और लांच डिटेल आगे दी हुई है।
OPPO k13 Turbo डिस्प्ले क्वालिटी
OPPO k13 Turbo में 6.8 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमे कंटेंट देखने और गेमिंग का एक्सपीरियंस काफी अच्छा करने वाला है। इस डिस्प्ले में 2800×1200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट सपोर्ट रहने वाला है जो स्मूथ स्क्रॉलिंग देने वाला है।
OPPO k13 Turbo प्रोसेसर और रैम
OPPO k13 Turbo में प्रोसेसिंग के लिए काफी फ़ास्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट मिलने वाला है। ये एक हाईएंड परफॉर्मेंस पर्फोर्मस देने वाला प्रोसेसर रहेगा। इसी के साथ फ़ोन में 16GB रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है। स्मार्टफोन में आपको 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है साथ ही 80W की सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है।
यह भी पढ़े – 15 हजार के बजट में बेस्ट रहेगा Realme P3 5G फ़ोन, फ्लिपकार्ट सेल में सस्ते में बनाये अपना
OPPO k13 Turbo कैमेरा सेटअप
OPPO k13 Turbo में मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें हमे 50MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। वही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी सेल्फीज और वीडियो कॉल के लिए मिलने वाला है। इस फ़ोन का कैमरा लो लाइट फोटोग्राफी के लिए भी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला है।
OPPO k13 Turbo लांच और कीमतें
भारत के बाजार में OPPO k13 Turbo स्मार्टफोन सीरीज को 21 जुलाई 2025 को लांच किया जाना है। यह स्मार्टफोन सीरीज अपने बढ़िया डिज़ाइन और कैमरा क्वालिटी को लेकर पसंद किया जाना है। वही इसकी कीमतों की बात करें तो यह आपको 25 हजार रूपए के आसपास रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े – 10 हजार के अंदर स्मूथ गेमिंग करवा देगा Infinix Hot 60 5G+ पहली सेल में बनाये अपना