सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

भारतीय सेना में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह एक अच्छी खबर है। अगर आप सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं वो देशभर के अलग-अलग राज्यों और जिलों में आयोजित होने वाली रैलियों में भाग ले सकते हैं।

भारतीय सेना ने सोल्जर जेनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, क्लर्क और ट्रेड्समैन पदों के लिए रैली का आयोजन किया है। इस रैली में भाग लेने के इच्छुक युवकों को पहले सेना के आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रैली में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 17 अगस्त तक आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 19 अगस्त से 01 सितंबर 2019 के बीच भेज दिया जाएगा।

Image result for indian army

झारखंड और बिहार रिजन के कैंडिडेट्स के लिए दानापुर में मुख्यालय बनाया गया है। रैली का आयोजन 02 सितंबर से 15 सितंबर 2019 के बीच पटना, बक्सर, भोजपुर, सिवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली में किया जाएगा।

भर्ती परिसर में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने असली डॉक्युमेंट्स लाना जरूरी है। इसके साथ ही अपने रजिस्ट्रेशन की प्रिंटआउट कॉपी भी साथ में रखें। इसके अलावा मैट्रिक/12वीं का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और अविवाहित प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी अपने पास रखें।

जिन उम्मीदवारों ने नैशनल या स्टेट लेवल पर किसी भी स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया हो वे अपने सर्टिफिकेट साथ में लाएं। सैनिक, भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपना रिलेशनशिप सर्टिफिकेट लाना न भूलें। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड लाना भी अनिवार्य है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *