बिहार के बेगूसराय में शुरू हुआ नया आक्सिजन प्लांट, कोरोना मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी

बेगूसराय: बेगूसराय में फरवरी 2020 से बंद प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन फिर शुरू किया गया है। जो बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन के लिए पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है। इस हाहाकार के बीच बेगूसराय में बंद प्लांट से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पहल कर ना सिर्फ प्लांट को चालू करवाया बल्कि रविवार से इस प्लांट से 480 ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है‌।

ऑक्सीजन उत्पादन शुरू होने से बेगूसराय सहित बिहार के कई जिलों को इसका लाभ मिलेगा । कोरोना महामारी के बीच पिछले 1 सप्ताह में पटना समेत कई जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी हो गई थी बिहार में ऑक्सीजन उत्पादन का सिर्फ मुजफ्फरपुर पटना और बेगूसराय में प्लांट था। पटना मुजफ्फरपुर में ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा था जबकि बेगूसराय का सोनी गैसेस प्राइवेट लिमिटेड बिजली समस्या और अन्य समस्या को लेकर फरवरी 2020 से ही बंद था।

ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट की जानकारी मिलते ही अरविंद कुमार वर्मा ने इस पर पहल कर इस प्लांट को चालू करवाया है। प्लांट के चालू हो जाने से 480 सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हुआ जिससे पूरे बिहार को लाभ होगा। प्लांट मालिक नीरज कुमार ने बताया कि डीएम के पहल पर प्लांट चालू किया गया है इससे ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी वहीं डीएम ने कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करवाएगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *