पान दुकान चलाने वाले पिता की बिटिया निशि बनी जज साहिबा, पहले ही प्रयास में मिला पहला रैंक
पिता चलाते हैं पान की दुकान, बेटी बनीं सिविल जज; पहले प्रयास में हासिल की सफलता : मेरा नाम निशि गुप्ता है और मैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हूं. मेरा जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. मेरे पापा एक पान दुकान चलाते हैं. बावजूद इसके उन्होंने मुझे पढ़ाने लिखाने का फैसला किया. आज मैं सिविल जज बन पाई हूं. पीसीएस की परीक्षा में मैंने पूरे राज्य में टॉप किया है. आसान भाषा में कहा जाए तो मुझे पहला स्थान मिला है. तो आइए आपको मैं अपनी कहानी सुनाती हूं….

उत्तर प्रदेश राज्य न्यायिक सेवा (पीसीएस-जे) की टॉपर निशि गुप्ता (Nishi Gupta) ने यूपीपीसीएस में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। कानपुर के लाजपत नगर निवासी निशि गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता पान की दुकान चलाते हैं। संयुक्त परिवार में पली बढ़ीं निशि ने पढ़ाई का अच्छा माहौल पाया। सबसे अलग हटकर कानून की पढ़ाई का निर्णय लिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। इससे पहले निशि ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में साक्षात्कार दिया है।
निशि कहती हैं कि मम्मी-पापा इंटर तक पढ़े हैं, लेकिन उन्होंने बच्चों को हमेशा पढ़ाई का माहौल दिया। कभी कोई कमी नहीं आने दी। 2020 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग से बीएलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद तैयारी शुरू कर दी थी। 2022 में एलएलएम किया और इसके बाद यह सफलता पाई है। निशि बताती है कि बड़ी बहन शिवानी गुप्ता और भाई भी इंजीनियर हैं।

कोरोना काल की तैयारी काम आई
प्रयागराज: पीसीएस-जे की वरीयता सूची में दूसरे स्थान पर रहे शिशिर यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीए-एलएलबी के छात्र रहे हैं। 2020 में बीएलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद तैयारी शुरू कर दी। इस बीच एलएलएम भी किया और 2022 में एलएलएम पूरा करने के बाद कोचिंग की
नैनी के न्यू मानसनगर निवासी शिशिर के पिता कृपाशंकर यादव और मां शकुंतला यादव भी एडवोकेट हैं। ऐसे में परिवार के माहौल के असर की वजह से शिविर ने विधि के क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया। वह बताते हैं 2018 बैच में कई सीनियर साथियों के चयन के बाद वह प्रेरित हुए और लक्ष्य आधारित तैयारी कर सफलता का स्वाद चखा।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं