रक्षाबंधन पर बिहार में पसरा मातम, दो सहोदर भाई सहित पांच बच्चों की पोखर में डूबने से मौत

मदनपुर प्रखंड के सोनारचक गांव के पोखर में हुई घटना, परिवार में मचा कोेहराम, औरंगाबाद दो सहोदर भाई सहित 5 बच्चों की पोखर में डूबने से मौत : पटना सहित पूरे बिहार में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बाजारों में दिनभर रौनक देखने को मिला. मिठाई दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. सुबह से ही भाई तैयार होकर अपनी अपनी बहनों के घर पहुंचने लगे. पटना का चिड़ियाखाना हो या मौर्यलोक सभी जगह भाई बहनों से गुलजार दिखा. कहीं कोई गोलगप्पे खा रहा था तो कोई पापड़ी चाट. कोई बर्गर ऑर्डर कर रहा था तो कोई दोसा. इसी बीच बिहार के औरंगाबाद सहित कुछ जिलों से जो खबर आ रही है वह दिल दहलाने वाली है. बताया जाता है कि रक्षाबंधन के दिन पोखर में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है. सभी लोग राखी बनवाने के बाद पिकनिक मनाने या खुशियां मनाने के लिए खेल रहे थे.

औरंगाबाद मदनपुर प्रखंड के सोनारचक गांव के पोखर में गुरुवार को पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में उदय यादव के दो बेटे धीरज कुमार (10) और नीरज कुमार (12 ) के अलावा अनुज यादव के पुत्र शुभम उर्फ गोलू कुमार (11), सुखेन्द्र यादव का पुत्र प्रिंस कुमार (12), योगेंद्र यादव का पुत्र अमित कुमार (12 ) शामिल है।

ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि गांव से पांच सौ मीटर की दूरी पर पहाड़ के समीप एक पोखर है। जेसीबी से गड्ढा कर उसे छोड़ दिया गया था। बच्चे सुबह में राखी बंधवाने के बाद पोखर के समीप पिकनिक मनाने और नहाने गए थे। दोपहर में चरवाहों ने पोखर के पास देखा कि चार-पांच बच्चों के कपड़े और कुछ बर्तन पोखर के किनारे रखे हुए हैं लेकिन कोई बच्चा नहीं है। लोगों के हल्ला करने पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। पोखर से सभी को निकाल कर कासमा के निजी क्लीनिक में लाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने कासमा-मदनपुर सड़क को जाम कर दिया। सुहर्ष भगत,डीएम, औरंगाबाद ने कहा कि पांचों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया गया है। पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि से संबंधित चेक दिया जाएगा।

सीएम ने पांच बच्चों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने औरंगाबाद के सलैया के सोनारचक गांव में आहर में डूबने से पांच बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सीएम ने उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

● अफसरों के नहीं आने पर कासमा में जाम लगा ग्रामीणों ने किया हंगामा

● राखी बंधवाकर पोखर पर पिकनिक मानने गए थे पांचों बच्चे

पूर्वी चंपारण में डूबने से 3 बच्चों की मौत

पताही/हरसिद्धि। जिले के पताही व हरसिद्धि में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है। पताही थाना क्षेत्र के भंडार-भकुराहिया मुख्य पथ पर बसहिया मोड़ के पास पुलिया के सामने पानी भरे गड्ढे में गुरुवार शाम डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार व सुंदरम कुमार के रूप में हुई है। वहीं हरसिद्धि की उज्जैन लोहियार पंचायत की बच्ची बेबी की डूबने से मौत हो गई।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *