विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों पहली बार हारा भारत, गौरवमयी इतिहास में लगा दाग

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के में भारत से मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा था कि इस बार हम इतिहास बदल देंगे और ऐसा ही हुआ। आइसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान इससे पहले 12 बार भिड़ चुके हैं जिसमें हर बार टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन 13वें मुकाबले में विराट कोहली भारतीय इतिहास को बचा पाने में नाकाम रहे। वर्ल्ड. कप के मुकाबले में टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के गौरवमयी इतिहास में दाग लग गया।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। पाकिस्तान ने भारत को इस मैच में 10 विकेट से हराकर ये कमाल का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। 

भारत ने इस मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में 12 मैच जीते थे जिसमें 7 वनडे वर्ल्ड कप तो वहीं 5 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शामिल हैं। वहीं 13वें मैच में भारत को हार का मुंह कोहली की कप्तानी में पहली बार देखना पड़ा। 

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन-

1992- अजहर (जीत)

1996- अजहर (जीत)

1999- अजहर (जीत)

2003- गांगुली (जीत)

2007- धौनी (जीत)

2007- धौनी (जीत)

2011- धौनी (जीत)

2012- धौनी (जीत)

2014- धौनी (जीत)

2015- धौनी (जीत)

2016- धौनी (जीत)

2019- कोहली (जीत)

2021- कोहली (हार) 

पाकिस्तान ने भारत को लीग मैच में 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया और जता दिया कि किसी भी टीम को कमजोर समझने की गलती करना कितना भारी पड़ सकता है। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान नाबाद 79 रन और कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 68 रन की पारी खेलकर भारत के मुंह से जीत छीन ली। इन दोनों ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *