पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाया जय श्री राम का नारा, भारतीय फैंस बोले-पूरा हिंदुस्तान आपके साथ

पाकिस्तान के इस बड़े क्रिकेटर ने कहा- जय श्रीराम, फैंस बोले-पूरा हिंदुस्तान आपके साथ!

नई दिल्ली. पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो जय श्री राम कहते दिख रहे हैं. रविवार को अपलोड किए गए वीडियो में दानिश कनेरिया ने जय श्रीराम कहकर वीडियो की शुरुआत की. दानिश कनेरिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें हिंदुस्तान के फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं. कई फैंस ने कमेंट कर कहा कि पूरा हिंदुस्तान आपके साथ है. वैसे आपको बता दें दानिश कनेरिया पहले भी कई वीडियो में जय श्रीराम कह चुके हैं.

बता दें दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) पाकिस्तान के लिए खेलने वाले महज दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. अपने नए वीडियो में दानिश कनेरिया ने अपने नाम को लेकर फैंस को जवाब दिया. दानिश कनेरिया ने बताया कि कई फैंस उनसे पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने पाकिस्तान में रहने की वजह से अपना नाम बदला? क्या उनका नाम दिनेश था? जिसपर दानिश कनेरिया ने अपनी बात फैंस के सामने रखी.

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा, ‘मैंने कभी अपना नाम नहीं बदला. मेरे माता-पिता और मेरे पिता के दोस्त, जिन्होंने पहली बार मेरी लेग स्पिन की प्रतिभा को पहचाना, उन्होंने मेरा नाम दानिश रखा था. दानिश एक फारसी नाम है.’

दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने वीडियो में आगे कहा, ‘जब 2010 में मेरा नाम मैच फिक्सिंग में आया था तो मुझे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध दिया हुआ था. इंग्लैंड में फिक्सिंग केस में फंसने के बाद मैंने पीसीबी दफ्तर में फोन किया लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं की और कहा कि ये आपका निजी मामला है, खुद ही निपटिए.’

दानिश ने आगे कहा, ‘मैंने पीसीबी को पिता तुल्य समझा, मुझे उम्मीद थी कि पीसीबी मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ा होगा. अब तो मैंने सभी आरोप मान लिये हैं. जिस तरह पीसीबी दूसरे फिक्सिंग में फंसे खिलाड़ियों का साथ दे रही है वैसा ही कुछ मुझे भी दे.’

बता दें दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) के खुलासे के बाद से इस वक्त पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल दानिश कनेरिया ने खुलासा किया था कि जब वो पाकिस्तान की टीम में थे तो कुछ खिलाड़ी उनके साथ भेदभाव करते थे. उन्हें हिंदू होने की वजह से गलत व्यवहार सहना पड़ा. शोएब अख्तर ने सबसे पहले दानिश कनेरिया के बारे में ये खुलासा किया था. हालांकि इसके बाद वो इससे मुकर गए.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *