पाकिस्तान को औकात पता चला, साउदी अरब ने बड़ा झटका दिया

पटना : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले और युद्ध की धमकी दे रहा था। ऐसे में पाकिस्तान की औकात सउदी अरब ने उसे दिखा दिया है। सऊदी अरब समेत कई देशों ने पाकिस्तानी डॉक्टरों को तुरंत वापस पाकिस्तान लौटने का फरमान सुनाया है। सऊदी अरब समेत कई देशों ने पाकिस्तान की डॉक्टरी डिग्री को अमान्य बता दिया है। यह खबर भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पाकिस्तान भारत पर हमले के लिए मुस्लिम देशों को एकजुट करने में लगा था। ऐसे में उसे मुंह के बल खानी पड़ी है। इस खबर का खुलास पाकिस्तानी अखबार डॉन ने किया है। डॉन अखबार के मुताबिक सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कहा है कि पाकिस्तानी एमएस और एमडी की डिग्री अमान्य है, इसे पुख्ता ट्रेनिंग कराए बिना ही पूरा किया गया है। सऊदी कमीशन फॉर हेल्थ स्पेशियलिटिज ने अपने टर्मिनेशन लेटर में कहा है कि व्यावसायिक योग्यता के लिए आपका आवेदन खारिज किया जाता है। इसमें कारण बताया गया है पाकिस्तान से आपकी मास्टर डिग्री एससीएफएचएस के नियमों के अनुसार स्वीकार्य नहीं है।

किन-किन देशों ने पाकिस्तानी डॉक्टरों को खदेड़ा: बता दें सऊदी अरब के अलावा पाकिस्तानी डॉक्टरों की डिग्री पर कतर, यूएई और बहरीन समेत कुछ और देशों ने भी वैसा ही कदम उठाते हुए एमएस और एमडी की डिग्री को अमान्य ठहराया है। वहीं, उन डॉक्टरों की दलील है कि मेडिकल कॉलेज की गलती के कारण उनका कॅरियर बर्बाद किया जा रहा है। बता दें इन डॉक्टरों को 2016 में सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2016 में कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में इंटरव्यू के बाद नौकरी दी थी। इधर, पाकिस्तान के मेडिकल यूनिवर्सिटी संगठन से जुड़े डॉक्टरों ने बताया कि उनकी ऊंची डिग्रियों के लिए ये बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि अरब देश जैसा कह रहे हैं, वैसा बिल्कुल नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *