​अभी-अभी : बिहार पुलिस ने पाकिस्तानी महिला को किया गिरफ्तार, बिना कागज के जा रही थी नेपाल

बिहार के किशनगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस और एसएसबी ने पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से बरामद कागज के अनुसार वह मूल रूप से पाकिस्तानी है लेकिन अमेरिकन नागरिक है। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है। ताजा अपडेट के अनुसार बिहार नेपाल बॉर्डर पर जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला बिना कागज के नेपाल बॉर्डर क्रास कर रही थी।

पकड़ी गयी महिला फरीदा मल्लिक अमेरिका के कैलीफोरनिया की रहने वाली है और उसे फिलहाल किशनगंज महिला थाना रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी उतराखंड में एसएसबी ने इस महिला को पकड़ा था और वो ग्यारह महीना भारत की जेल में थी और सजा काटने के बाद वापस उसको यूएसए भेज दिया गया था। किशनगंज पुलिस ने एफएफआरओ को भी सूचित किया है, गृह विभाग के विदेशी नागरिक विभाग को सूचित किया है और कोलकत्ता में यूएस कॉन्सुलेट जनरल को भी सूचित किया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *