लोकसभा चुनाव से पहले BJP संग गठबंधन कर सकते हैं नीतीश, PM मोदी के साथ बैठक के बाद अटकल तेज

G 20 बैठक को लेकर राष्ट्रपति भवन में भोज का आयोजन किया गया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने पहुंचे थे. सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की एक तस्वीर जबरदस्त वायरल हो रही है जिसमें पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति वाइडन से नीतीश कुमार की जान पहचान करवा रहे हैं. फोटो वायरल होने के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है और यहां के नेता और पत्रकार कहने लगे हैं कि लगता है एक बार फिर से नीतीश कुमार पलटी मारने वाले हैं. कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में जा सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि अगर इंडिया गठबंधन द्वारा नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया जाता है तो कुछ भी संभव है.

राजनीति में कुछ भी संभव है ऋतुराज सिन्हा

जी-20 सम्मेलन के दौरान आयोजित राजकीय भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने पत्रकारों से कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है।

राष्ट्रपति के भोज में नीतीश कुमार के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कल तक पीएम के आमने-सामने होने से गुरेज करते थे। कल चार घंटे तक साथ बैठे। ये अच्छा है। वहीं तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितनी बैठक करनी है कर लें, कोई फायदा नहीं होने वाला है। तेजस्वी यादव बिहार की जानता खासकर युवाओं का विश्वास खो चुके हैं।

पीएम-नीतीश मुलाकात के अलग संकेत : जीतन राम मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह से बाइडन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परिचय पीएम मोदी करा रहे हैं, यह आगे के राजनीतिक भविष्य के बारे में संकेत दे रहा है। क्या होगा यह आने वाले दिनों में देखिएगा। अभी सिर्फ कयास लगा सकते हैं।

एनडीए में अभी सीट पर कोई वार्ता नहीं हुई है। जब वार्ता होगी तक हम भी अपनी बात रखेंगे। बैठक में ही निर्णय होगा। हम के जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी ने रविवार को ये बातें कही। उन्होंने कहा कि हम मीडिया में छाए रहना नहीं चाहते हैं। बातचीत से सब तय हो जाएगा।

विपक्षी गठबंधन में कोई छह सीट तो कोई दस सीट मांग रहा है। घमासान मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश का नाम भारत ही होना चाहिए। इंडिया तो अंग्रेजियत है। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की जिलाध्यक्षों की बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। बैठक रविवार को 11 एम स्टैंड रोड पर हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन, महासचिव राजेश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार आदि शामिल हुए

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *