पांच सगे भाई बहन बने जज साहेब, सरकारी नौकरी कर पिता ने इन पांचों को बना दिया जस्टिस

नई दिल्ली 14 अप्रैल 2023 : अगर किसी के परिवार में कोई एक आदमी सत साहेब बनता है तो उसे पूरा गांव समाज नहीं बल्कि जिला के लोग जानने लगते हैं. लेकिन उस परिवार के बारे में कल्पना कीजिए जिस परिवार में एक नहीं बल्कि 55 भाई-बहन जज साहेब हो. सुनने में आपको आश्चर्य लगेगा लेकिन यह सच है. Daily bihar.com उस पिता को सलाम करता है सरकारी नौकरी कर ले 7 बच्चों में से 5 बच्चों को जज बनाया. तो आइये बिना समय बर्बाद किए हुए आपको उन पांचों जज साहब की कहानी सुनाते हैं…

कहानी को शुरू करने से पहले हम आपको उन पांचों भाई बहन का नाम बता देते हैं जो जजबंकर लोगों को न्याय दिला रहे हैं. चार बहन और एक भाई है. पहली बहन का नाम है कामाक्षी मीणा, दूसरी बहन का नाम है मीनाक्षी मीणा, तीसरी बहन का नाम है मोहिनी मीणा, चौथी बहन का नाम है सुमन मीणा और अंत में पांचवें भाई का नाम निधीश मीणा है.

अब आप यह भी जान लीजिए किया पांचो भाई-बहन कौन कौन से कोर्ट में जज बनकर फैसला सुनाते हैं.

पहली बहन कामाक्षी मीणा राजस्थान जयपुर संग्नोर में सिविल जज है.दूसरी बहन मीनाक्षी मीणा दिल्ली में सिविल जज है.तीसरी बहन मोहिनी मीना दिल्ली में सिविल जज है. चौथी बहन सुमन मीना राजस्थान चोमू में सिविल जज हैं. पांचवा भाई निधीश मीणा दिल्ली के द्वारिका में सिविल जज हैं.

या पूरी कहानी अलवर शहर का बताया जाता है. यहां एक टोला है जिसका नाम है नयावास वहीं पर भागीरथ मीना नामक एक व्यक्ति रहते हैं जिनके पांचों बेटा बेटी ने जजबंकर परचम लहराया है. भागीरथ मीणा खुद सरकारी नौकरी में. वे भारी उद्योगों के सार्वजनिक उद्यम में डायरेक्टर के पद पर दिल्ली में कार्यरत है. भागीरथ मीणा ने बताया कि उनके परिवार में 7 संतान हैं. सभी सातों भाई बहन शिक्षित होकर अच्छे-अच्छे पद पर कार्यरत है.

क्या बताते हैं कि मेरी पहली बेटी जब जज साहिबा बनी तब गांव के आसपास के लोगों ने मुझे काफी बधाइयां दी. बड़ी बेटी के बाद सब ने जज बनने का फैसला ले लिया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *