पंचायत चुनाव जीतने वाले मुखिया-वार्ड मेंबर-सरपंच को मिलेगा ‘बॉडी गार्ड’, बिहार सरकार देगी सुरक्षा
PATNA-नवनिर्वाचित मुखियाअाें को सुरक्षा दी जाएगीपंचायती राज ने गृह विभाग को लिखा पत्र : मुखियाअाें को सुरक्षा दी जाएगी। पंचायती राज विभाग ने गृह विभाग को पत्र लिख पंचायतों और ग्राम कचहरी के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की सुुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव समाप्त हो जाने के बाद निर्वाचित जन प्रतिनिधियों पर हिंसक हमले की सूचना लगातार पंचायती राज विभाग को मिल रही है।

अब उन जीते प्रतिनिधियों का शपथ कार्यक्रम शुरू हो रहा है। इसके साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उप मुखिया और उप सरपंच पदों के लिए अप्रत्यक्ष मतदान द्वारा चुनाव किया जाना है। नजदीकी स्पर्धा के कारण अप्रत्यक्ष चुनाव भी काफी संवेदनशील हैं। यह देखते हुए नव निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरियों के सभी प्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान करना आवश्यक हो गया है।
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं