पापा के निधन के 2 दिन बाद पंकज त्रिपाठी को मिला नेशनल फिल्म अवार्ड, पिता को समर्पित किया पुरस्कार

National Film Awards: पंकज त्रिपाठी को फिल्म Mimi के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। कुछ ही दिनों पहले उनके पिता की मौत हुई है, पंकज ने बयान देते हुए कहा: आज बाबू जी होते तो बहुत खुश होते, मैं जो हूं उन्हीं की वजह से हूं और ये अवॉर्ड मैं उन्हीं को डेडिकेट करता हूं।

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है. बिहार के रहनेवाले पंकज त्रिपाठी ने ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीता है, वहीं निरज मिश्रा निर्देशित समानांतर को मैथिली भाषा में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है.

69 वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड की घोषणा हो गई है. इसमें बिहार के लाल पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. बता दें कि इस अवॉर्ड कार्यक्रम में नामों की घोषणा के साथ बिहार का मान एक बार फिर से बढ़ गया है. पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड के नाम आया है. पंकज त्रिपाठी को यह पुरस्कार फिल्म मिमी में किए गए उनके शानदार अभिनय के लिए दिया जाएगा.

अभिनेता पंकज त्रिपाठी को लेकर मिली इस खबर के बाद उनके गांव में थोड़ी खुशी लौट आई है. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने पैतृक गांव गोपालगंज के बेलसंड में हैं. पंकज के पिता का 21 अगस्त को निधन हो गया था. जिसके बाद वे घर पहुंचे व पिता का अंतिम संस्कार किया. पंकज अपने पिता के श्राद्धकर्म को लेकर अपने गांव में ही हैं.

69 वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड की घोषणा होने के बाद उनके परिजनों व ग्रामीणों में थोड़ी खुशी लौट आई है. पितृशोक के बीच पंकज के लिए यह खुशी की बड़ी खबर है. बता दें कि उनके पिता के निधन के बाद से ही उनके गाव का माहौल एकदम शोकाकुल था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *