योगी का वीडियो शेयर कर बोले पप्पू यादव- ‘ऐसे अमानुष को काला पानी देना चाहिए’

‘ऐसे अमानुष को काला पानी देना चाहिए’, BJP CM का वीडियो शेयर कर बोले पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए पप्पू यादव ने लिखा है कि ‘इस ढोंगी को एक मिनट पद पर रहने का हक़ है क्या? क्या चुनाव आयोग का अंतिम संस्कार हो चुका है? क्या कोई CM चुनाव प्रचार में कह सकता है कि कोई इरफ़ान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा न! जनता ने 35 हज़ार से इरफान को जीताकर करारा तमाचा मारा।ऐसे अमानुष को काला पानी देना चाहिए।’

जो वीडियो पप्पू यादव ने शेयर किया है उसमें यूपी के सीएम कह रहे हैं कि ‘कोई इरफान अंसारी जीतेगा तो मंदिर तो नहीं ही बनाएगा ना। इसके लिए तो कोई बिरेंद्र मंडल चाहिए ना। जो आप सबके साथ एक-एक शिला लेकर अयोध्या पहुंच सके और भव्य राम मंदिर निर्माण में योगदान दे सके।’ योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो को देखने के बाद अब कई लोग इसपर मजे ले रहे हैं।

कृष्ण बालदेव पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा कि ’70 साल के इतिहास में पहली बार एक निर्दलीय ने मुख्यमंत्री को हरा दिया।’ एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतक्रिया देते हुए लिखा कि ‘जनता ने इरफान को जिता कर ढोंगी को कह दिया कि जनता को मंदिर को झुनझुना पसंद नहीं,,,जनता को रोजगार, शिक्षा, अस्पताल…सस्ती बिजली और पानी चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘झारखंड में मोदी लहर इतनी तेज थी की मुख्यमंत्री, विधानसभा स्पीकर और प्रदेश अध्यक्ष समेत 5 मंत्री भी उड़ गए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘विपक्ष के लिए यह इंसान वरदान हैं…जहां भी जाते हैं विपक्ष की जीत बड़ी हो जाती है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *