पप्पू यादव ने जारी किया पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची, भाजपा—जदयू पर बोला हमला

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी गठबंधन अपने प्रत्याशियों की सूची लगातार जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए (NDA) हो या महागठबंधन (Grand Alliance) वहां छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता. महागठबंधन में कांग्रेस (Congress) की जिम्मेदारी थी कि छोटे दलों की हिफाजत करती मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी (Mulesh Sahni) और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बारे में कहा कि उनके लिए पीडीए का दरवाजा खुला है.

पप्पू यादव ने कटोरिया विधानसभा से रोजमेरी किस्कू, तारापुर से कर्मवीर भर्ती, जमालपुर से महेश यादव, लखीसराय से विमल कुमार, शेखपुरा से अजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है.

पहले चरण के लिए जन अधिकार पार्टी के घोषित प्रत्याशी
कटोरिया से श्रीमती रोजमेरी किस्कु, तारापुर से कर्मवीर कुमार भर्ती, जमालपुर से महेश यादव,लखीसराय से विमल कुमार,शेखपुरा से अजय कुमार,बाढ़ से प्रो श्यामदेव प्रसाद सिंह,सन्देश से बबन कुमार,बरहरा से रघुपति यादव,तरारी से संजय राय,शाहपुर से राकेश कुमार मिश्र,जहानाबाद से सुल्तान अहमद,जमुई से शमशाद आलम,गया टाउन से निकिल कुमार,इमामगंज से फकीरचंद दास

इस अवसर पर अर्जक अधिकार दल, आजाद भारत पार्टी, इंडियन बिजनेस पार्टी, शोषित समाज पार्टी, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी और भारतीय संगम पार्टी ने भी पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *