14 दिन जेल में रहेंगे पप्पू यादव, लाकडाउन में आधी रात को खोला गया कोर्ट, जज साब ने दिया फरमान

पूर्व सांसद व जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की। उन्होंने पूर्व सांसद को रिमांड टू जेल का आदेश देते हुए न्यायिक हिरासत में बीरपुर (सुपौल) जेल भेजने को कहा। अब प्रशासन उन्हें बीरपुर जेल भेजने की तैयारी कर रहा है। मधेपुरा पुलिस ने मंगलवार को ही ही पप्पू यादव को 32 वर्ष पुराने अपहरण के केस में पप्पू यादव को पटना से अरेस्ट किया था। पुलिस उन्हें लेकर रात 11 बजे के करीब मधेपुरा कोर्ट पहुंची थी। इस दौरान पटना से मधेपुरा के पूरे रास्ते पप्पू यादव के समर्थक उनके पुलिस के काफिले के साथ जुड़ते गए। मधेपुरा पहुंचते -पहुंचते यह काफिला 30 से अधिक गाड़ियों का हो गया था। मधेपुरा कोर्ट के बाहर भी पप्पू यादव के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी।

रात 12 बजे पप्पू यादव को भेजा गया जेल, गिरफ्तारी को लेकर बड़ा खुलासा, सरकार-प्रशासन में था सेटिंग : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना पुलिस ने मधेपुरा पुलिस को मंगलवार की शाम को सौंप दिया। मधेपुरा के एसीजेएम-1 की कोर्ट से उनके खिलाफ 32 वर्ष पुराने एक अपहरण के मामले में उनका बेल टूट गया था। इसके बाद 22 मार्च में वारंट जारी किया गया था। हालांकि इस मामले की गूंज विधानसभा चुनाव के दौरान भी हुई थी। उन्हें गिरफ्तार करने की पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी थी।

लेकिन इसकी भनक लगने के बाद पूर्व सांसद ने पूर्व निर्धारित तिथि को सदर विधानसभा से नामांकन करने का अपना प्लान बदल दिया। अगले दिन चुनाव आयोग के तकनीकी नियम का लाभ लेते हुए उन्होंने नामांकन दाखिल किया था। हालांकि चुनाव का समय नजदीक आने पर वे प्रचार करने मधेपुरा भी आए थे, लेकिन तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। शायद गिरफ्तारी से पूर्व सांसद को चुनाव में सहानुभूति का लाभ मिल जाता, इसलिए पुलिस उनकी सभाओं में तो मौजूद थी, लेकिन गिरफ्तार नहीं किया। जबकि पूर्व सांसद अपने प्रत्याशी ई. प्रभाष की चुनावी सभा को संबोधित करने उसी मुरलीगंज भी गए थे, जहां के थाने में उनके खिलाफ केस भी दर्ज था। ऐसे में इस समय जबकि पूर्व सांसद लगातार कोरोना पीड़ितों की दवा से लेकर अन्य तरह की मदद कर रहे हैं, मधेपुरा से पुलिस को पटना भेजकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने को जाप कार्यकर्ता समेत विपक्षी दल राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी की खबर के बाद जिले में सभी जगह जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *